Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

उत्तराखंड श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की नई कार्यकारिणी का हुआ शपथ ग्रहण, संजय आर्य ने अध्यक्ष व अमित ने ली महासचिव पद की शपथ

सुनील मिश्रा

हरिद्वार। उत्तराखंड श्रमजीवी पत्रकार यूनियन जनपद हरिद्वार के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह आज बुधवार को संपन्न हुआ हरिद्वार दिल्ली हाईवे राजमार्ग स्थित होटल पार्क ग्रैंड में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम की अध्यक्षता उदासीन बड़ा अखाड़े के श्री महंत महेश्वर दास ने की कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में रानीपुर विधायक आदेश चौहान विशिष्ट अतिथि के रूप में उदासीन बड़ा अखाड़े के कोठारी महंत दामोदर दास महाराज भाजपा सांसद प्रतिनिधि ओमप्रकाश जमदग्नि सिडकुल एसोसिएशन के अध्यक्ष हरेंद्र गर्ग वरिष्ठ चिकित्सक डॉ रवि कांत शर्मा गणमान्य लोग मंच पर उपस्थित रहे। इस अवसर पर नई कार्यकारिणी के रूप में अध्यक्ष संजय आर्य महासचिव अमित कुमार गुप्ता कोषाध्यक्ष मनोज सो ही संगठन महामंत्री राजकुमार सहित चार उपाध्यक्ष पांच सचिव विधि सलाहकार ऑडिटर 10 कार्यकारिणी सदस्यों सभी को उदासीन बड़ा अखाड़े के महाराज एवं मुख्य अतिथि रानीपुर विधायक आदेश चौहान द्वारा शपथ दिलवाई गई। इस मौके पर यूनियन के पूर्व अध्यक्ष महासचिव एवं कोषाध्यक्ष को आमंत्रित सदस्य बनाया गया है। इसके साथ ही संरक्षक के रूप में डॉ रजनी कांत शुक्ला, सरदार रघुवीर सिंह, गोपाल रावत, वेद प्रकाश चौहान, अविक्षित रमन, डॉ रमेश खन्ना, संजय रावल को बनाया गया है। कार्यक्रम में पत्रकार संगठन एन यू जे आई के अमित शर्मा जयपाल सिंह एन यू जे के बालकिशन शास्त्री प्रेस क्लब हरिद्वार के अध्यक्ष दीपक नौटियाल महासचिव धर्मेंद्र चौधरी सहित कई पत्रकार एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!