
सुनील मिश्रा
हरिद्वार। उत्तराखंड संस्कृत अकादमी की मुक्ति योजना का चौतरफा विरोध शुरू हो गया है। इस बाबत आज तीर्थ पुरोहितों की प्रमुख संस्था श्री गंगा सभा के अध्यक्ष प्रदीप झा एवं उपाध्यक्ष जितेंद्र विद्याकुल ने हरिद्वार प्रेस क्लब में संयुक्त प्रेस वार्ता का आयोजन कर संस्कृत अकादमी द्वारा बनाई जा रही इस योजना का पुरजोर विरोध किया है। अध्यक्ष प्रदीप झा ने कहा कि सालों से लोग हरिद्वार में सनातन धर्म पद्धति के अनुसार अपने पूर्वजों का अस्थि प्रवाह विसर्जन का कार्य हर की पौड़ी पर अपने तीर्थ कुल पुरोहितों के सानिध्य में कराते चले आ रहे हैं और हजारों वर्षों से हरिद्वार के तीर्थ पुरोहितों और यजमानो का संबंध चला आ रहा है।
वहीं यजमान अपने परिजनों के अस्थि प्रवाह के लिए तीर्थ पुरोहितों से सीधा संपर्क करते हैं इसमें किसी अन्य बाहरी माध्यम की आवश्यकता नहीं है। इस कार्य के लिए पुरोहितों ने कोई निर्धारित शुल्क भी नहीं रखा है। ऐसे में यदि संस्कृत अकादमी अपनी इस मुक्ति योजना ऑनलाइन को परवान चढ़ाती है तो उनकी इस योजना का पुरजोर विरोध किया जाएगा। अध्यक्ष प्रदीप झा ने कहा कि वास्तव में यह धार्मिक भावनाओं का उल्लंघन है एवं इसमें तीर्थ पुरोहितों के अधिकारों का भी हनन है। अस्थि प्रवाह का कार्य केवल तीर्थ पुरोहित ही करा सकता है और कोई नहीं। अध्यक्ष प्रदीप झा ने साफ कहा की हम संस्कृत अकादमी की इस योजना का समर्थन नहीं करते हैं। श्री झा ने कहा की संस्कृत अकादमी अपने मूल उद्देश्यों से भटक कर अस्थि प्रवाह जैसे धार्मिक कार्यों में अनावश्यक हस्तक्षेप कर रही है एवं इसे एक व्यवसाय का रूप देने की कोशिश कर रही है जिसकी हम कड़ी निंदा करते हैं तथा इसे तीर्थ पुरोहित पंडा समाज किसी भी सूरत में कदापि स्वीकार नहीं करेगा। प्रेस वार्ता में गंगा सभा अध्यक्ष ने संस्कृत अकादमी के अधिकारियों को आगाह करते हुए कहा कि अच्छा हो कि संस्कृत अकादमी अपने संस्कृत भाषा के प्रचार-प्रसार की व्यवस्थाओं पर ध्यान दें एवं धार्मिक कार्यों में हस्तक्षेप ना करें एवं अपनी इस योजना को वापस ले इस मौके पर गंगा सभा के उपाध्यक्ष जितेंद्र विद्याकुल ने भी संस्कृत अकादमी की इस योजना का कड़ा विरोध प्रकट करते हुए इसे तुरंत वापस लेने की बात कही है। उन्होंने कहा कि इस योजना को तीर्थ पुरोहित समाज किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं करेगा।
More Stories
स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संगठन ने स्वतंत्रता सेनानी स्तम्भ पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया ध्वजारोहण।
सैनी सभा(रजि0), सैनी आश्रम ज्वालापुर की आम सभा की बैठक संपन्न।, हजारों हजार लोगों ने किया प्रतिभाग, पास किए 6 प्रस्ताव।
पंचायत चुनाव में कांग्रेस का परचम लहराने पर कांग्रेसजनों ने मिठाई बांटकर मनाई खुशी।