Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

उत्तराखण्ड पेयजल निगम अधिकारियों/कर्मचारियों की हड़ताल 3 सप्ताह के लिये स्थगित

मनोज सैनी
हरिद्वार। उत्तराखण्ड पेयजल निगम अधिकारी/कर्मचारी संयुक्त समन्वय समिति के द्वारा पूर्व नियोजित अनिश्चित कालीन हड़ताल कार्यक्रम को प्रान्तीय पदाधिकारियों से दूरभाष पर हुई वार्ता के अनुक्रम में तीन सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया गया है।

प्रान्तीय पदाधिकारियों से हुई फोन पर वार्ता के क्रम में जानकारी मिली कि पेयजल मंत्री द्वारा उत्तराखण्ड पेयजल निगम के वेतन भत्तों का स्थायी समाधान का निर्णय लिया गया है। पेयजल निगम में सेन्टेज व्यवस्था को समाप्त कर दिया गया है। अब कार्मिकों/पेन्शनर्स को हर माह कोषागार से भुगतान किया जायेगा। इस सम्बन्ध में मंगलवार को पेयजल मंत्री की शासन निगम प्रबन्धन एवं अधिकारी/कर्मचारी संयुक्त समन्वय समिति के पदाधिकारियों के साथ हुई बैठक का बुधवार को कार्यवृत जारी कर दिया गया है। शीघ्र ही शासनादेश जारी होने की उम्मीद जतायी जा रही है।

सरकार द्वारा कार्मिकों की मांग पर सकारात्मक निर्णय लिये जाने के पश्चात समन्वय समिति ने 28 अक्टूबर से प्रस्तावित हडताल को तीन सप्ताह के लिए वापस ले लिया गया है। दीपावली से पूर्व सरकार द्वारा कार्मिकों के बैंक लॉक वेतन को निर्गत किये जाने एवं भविष्य हेतु सकारात्मक निर्णय लिये जाने के कारण समस्त कर्मचारियों में हर्ष उल्लास का माहौल है। अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा माननीय मुख्यमंत्री, उत्तराखण्ड सरकार एवं माननीय पेयजल मंत्री उत्तराखण्ड सरकार का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आपस में मिष्ठान वितरण कर जश्न मनाया गया। कार्यक्रम में इ० मी० मीसम, अधि0अभि० पेयजल निगम, इं० एम०के० कसरा, अधि0अभि विश्व बैंक इकाई, कुमार गौरव, बृजपाल शर्मा, चण्डी प्रसाद शर्मा, आशीष चौहान, शलभ मित्तल, अतुल कुमार सचिन कुमार, दीक्षा नौटियाल, ज्योति जोशी, गीता भवानी, वैजन्ती आर्या, आर०के० शर्मा, मंगल सिंह नेगी, मौ० अनस, मौ० परवेज मौ० सलमान, सचिन कुमार, रोहित कुमार, धन सिंह नेगी, विकास कश्यप, जगदीश प्रसाद, अनिकेत शर्मा, सुधीर कुमार, सुरजन सिंह, अरुण वर्मा, गीता भवानी, इन्दु उनियाल, लक्ष्मी भण्डारी, संतोष कुमार, अरविन्द चौधरी, शिवांक, मेघराज सिंह, शिव शर्मा, धन सिंह नेगी, अनुराग, सिद्धार्थ, होरीलाल, प्रशान्त शर्मा, शिशुपाल सिंह, विकास सैनी, श्रीमती सुमन, आदि जनपद हरिद्वार के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!