
मनोज सैनी
देहरादून। उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने उत्तराखण्ड में मोदी फैक्टर की काट व कांग्रेस की जीत सुनिश्चित करने की योजना बताई है। अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखते हुए हरीश रावत ने लिखा है कि अपने लगभग 5 दिन के इस भ्रमण के दौरान जनभावना को देखकर मुझे लगा कि यदि हम चुनावों में श्री मोदी फैक्टर को मिनिमाइज करने में सफल हो जाएं, उस असर को बहुत सीमा तक घटाने में सफल हो जाएं तो कांग्रेस की जीत सुनिश्चित है, क्योंकि स्थानीय चेहरा बनाम स्थानीय चेहरे में कांग्रेसनित चेहरा जनता को प्रिय लग रहा है, बल्कि मैं एक कदम आगे बढ़कर के कहना चाहता हूंँ कि श्री मोदी फैक्टर को न्यूनतम् प्रभाव तक सीमित करने के लिये आवश्यक है कि हम राज्य के अंदर कुछ और चेहरों को जिला स्तर या 2 जिले, इस तरीके की चुनावी जिम्मेदारी सौंपकर उन चेहरों को चुनावी रणनीति का हिस्सा बनाएं, तो मोदी फैक्टर वाली भाजपा की रणनीति पूरे तरीके से ध्वस्त हो सकती है, क्योंकि श्री मोदी फैक्टर में भाजपा का संगठनात्मक फैक्ट्रर और धन फैक्टर, दोनों बहुत प्रभावी अस्त्र बन जा रहे हैं, उसके मुकाबले के लिये हमारी रणनीति भी ऐसी होनी चाहिये जो भाजपा की चुनावी रणनीति की काठ बने या उसको उलझा करके उसके प्रभाव को कम करे। इस बहस में कुछ बहुत रचनात्मक बिंदु भी सामने आये हैं और कुछ हमारे दोस्तों ने अपने-अपने ढंग से विश्लेषण भी किया है, भाजपा में भी इस बात पर चर्चा प्रारंभ होने के बाद कुछ बेचैनी दिखाई दे रही है, क्योंकि माननीय मुख्यमंत्री जी ने भी वहीं सलाह दोहराई है मेरे लिये, जो मेरे कई और मित्र भी मुझे दे रहे हैं कि मैं अब उम्र दराज हो गया हूँ, मुझे आराम की आवश्यकता है और भाजपा के प्रवक्तागण भी अब मुझसे सवाल कर रहे हैं कि यदि विकास ही किया था, तो फिर चुनाव क्यों हार गये? खैर मैं इस समय उनके इन बयानों का आनंद ले रहा हूंँ, क्योंकि मुझे लगता है कि मेरा मुख्यमंत्री के चेहरे वाला तीर, सही जगह पर लग रहा है और भाजपा में इस बात को लेकर कुछ व्यग्रता पैदा हो गई है।
More Stories
स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संगठन ने स्वतंत्रता सेनानी स्तम्भ पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया ध्वजारोहण।
सैनी सभा(रजि0), सैनी आश्रम ज्वालापुर की आम सभा की बैठक संपन्न।, हजारों हजार लोगों ने किया प्रतिभाग, पास किए 6 प्रस्ताव।
पंचायत चुनाव में कांग्रेस का परचम लहराने पर कांग्रेसजनों ने मिठाई बांटकर मनाई खुशी।