अशोक कुमार
हरिद्वार। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा आज सहायक अभियोजन अधिकारी का अंतिम परिणाम जारी कर दिया गया है। जारी किए गए परिणाम में बहुत सारी गलतियां है। विज्ञापन के अनुसार अनुसूचित जाति के लिए कुल 13 सीट आरक्षित थी जिसमे 8 सीट पुरुषों के लिए 3 सीट महिलाओं के लिए 01-01 सीट पूर्व सैनिक और विकलांग के लिए आरक्षित था परंतु आयोग ने अंतिम रिजल्ट में पुरुषों की 08 सीटो के सापेक्ष सिर्फ 04 छात्रों को चयन किया है जबकि महिलाओं की 03 सीट के सापेक्ष 07 महिलाओं का चयन किया है जो कि 04 अधिक है। इसी प्रकार अन्य पिछड़ा वर्ग की अनुसार अनुसूचित जाति के लिए कुल 13 सीट आरक्षित थी जिसमे 8 सीट पुरुषों के लिए 3 सीट महिलाओं के लिए 01-01 सीट पूर्व सैनिक और विकलांग के लिए आरक्षित था। परंतु आयोग ने अंतिम रिजल्ट में पुरुषों की 08 सीटों के सापेक्ष सिर्फ 04 छात्रों को चयन किया है जबकि महिलाओं की 03 सीट के सापेक्ष 07 महिलाओं का चयन किया है जो कि 04 अधिक है। इसी प्रकार अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए कुल 12 सीट आरक्षित थी जिसमे 8 सीट पुरुषों के लिए जबकि चयन 04 का हुआ। महिलाओं के लिए 03 सीट थी जबकि महिलाओ का 05 सीटो पर चयन हुआ है। आयोग ने आरक्षण के नियम और विज्ञापन की शर्तों का घोर उल्लंघन किया है जिसकी जांच होनी चाहिए।
13 सीटो में 30 प्रतिशत महिलाओं का आरक्षण था इसके बाद भी अनुसूचित जाति की 7 महिलाओं का चयन हुआ है अन्य पिछड़ा वर्ग में 12 सीटे थी 30 प्रतिशत आरक्षण था जबकि 5 महिलाओं चयन हुआ है।
More Stories
सिडकुल में होटल की आड़ में चल रहा था जिस्मफरोशी का गोरखधंधा, पुलिस ने छापा मार 3 महिलाओं सहित 7 को किया गिरफ्तार।
निकाय मतदाता सूचियों में गड़बड़ी को लेकर कांग्रेस ने सीएम कार्यालय पर प्रदर्शन कर दिया ज्ञापन। बीएलओ और सम्बन्धित अधिकारियों के खिलाफ की कार्यवाही की मांग
जिलाधिकारी ने भेल में पेड़ गिरने से हुई दुर्घटना का लिया संज्ञान, मृतका के परिजनों को राहत कोष से मिलेंगे 4 लाख।