ब्यूरो
देहरादून। उत्तराखंड के सूचना एवं लोक संपर्क विभाग में कार्यरत उपनिदेशक मनोज कुमार श्रीवास्तव द्वारा एक न्यूज़ पोर्टल “श्रमिक मंत्र” के पत्रकार आलोक शर्मा को एक करोड़ रुपए मानहानि का नोटिस भेजा गया है। मनोज कुमार श्रीवास्तव ने यह नोटिस अपने अधिवक्ता श्री कृष्ण के गोयल के माध्यम से भिजवाया है। नोटिस में आरोप लगाया गया है कि न्यूज़ पोर्टल श्रमिक मंत्र द्वारा मनोज श्रीवास्तव की छवि खराब करने के लिए झूठे, अनर्गल और बेबुनियाद आरोप लगाते हुए पोर्टल पर न्यूज़ प्रसारित की गई है। जिससे उनकी समाज में मानहानि हुई है। नोटिस में न्यूज़ पोर्टल के संचालक को हिदायत दी गई है कि वह नोटिस मिलने के 07 दिन के भीतर उनके व्यवहारी मनोज कुमार श्रीवास्तव को एक करोड़ रुपए देकर उसकी रसीद प्राप्त कर ले या बिना शर्त सार्वजनिक रूप से माफी मांग कर उस खबर का खंडन कर ले, नहीं तो मेरा व्यवहार आपके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के लिए स्वतंत्र होगा।





More Stories
राजकीय मेडिकल कालेजों को मिले 64 फार्मासिस्ट, राज्य चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड ने घोषित किया परीक्षा परिणाम।
प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल ने की नशे पर प्रतिबंध लगाने की मांग।
प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर सड़कों पर उतरे कांग्रेसी, फूंका धामी सरकार का पुतला। कहा धामी सरकार में बुलंद है अपराधियों के हौंसले।