![](https://apnelognews.com/wp-content/uploads/2020/12/IMG_20201218_191343_compress41-1024x532.jpg)
मनोज सैनी
देहरादून। उप निबंधक सहकारी समितियां उत्तराखंड पौड़ी संभाग मान सिंह सैनी की अध्यक्षता में जनपद देहरादून के सहकारिता विभाग एवं जिला सहकारी बैंक देहरादून की समीक्षा बैठक संपन्न हुई उपनिबंधक महोदय द्वारा बैठक में निम्न दिशा निर्देश दिए गए। सुधीर कुमार शाखा प्रबंधक को उनके कार्यालय में प्रेम नगर शाखा से वितरित ऋण के एनपीए होने के फल स्वरुप शत-प्रतिशत वसूली करने हेतु शाखा प्रेम नगर से संबंध करने के निर्देश सचिव महाप्रबंधक जिला सहकारी बैंक देहरादून को दिए। निम्नलिखित शाखा प्रबंधक सुरेंद्र शर्मा के विरुद्ध सेवा समाप्ति की कार्रवाई तथा उनके विरूद्ध हुई एफआईआर में त्वरित कार्रवाई हेतु एसएसपी देहरादून से संपर्क करने हेतु सचिव महाप्रबंधक जिला सहकारी बैंक देहरादून को निर्देश दिए। संजय रावत तत्कालीन शाखा प्रबंधक देहरादून जो कि वर्तमान में उत्तराखंड राज्य सहकारी बैंक में कार्यरत है उनके द्वारा शाखा प्रबंधक शाखा सेलाकुई एवं सहसपुर के पद पर कार्यरत रहने के दौरान वितरित फर्जी ऋण की वसूली हेतु उत्तराखंड राज्य सहकारी बैंक से वापस जिला सहकारी बैंक देहरादून में करने हेतु पत्र प्रेषित किया जाए।
अरुण कुमार शर्मा कैडर सचिव अजबपुर कलां बहुत देर से किसान सेवा सहकारी समिति लिमिटेड द्वारा पंडित दीनदयाल किसान कल्याण योजना अंतर्गत लक्ष्य के सापेक्ष ऋण वितरण न करने जाने के कारण उन्हें निलंबित करने हेतु जिला सहायक निबंधक देहरादून को निर्देश दिए गए। मुकेश गढ़वाल वर्तमान शाखा प्रबंधक चक्र था जो कि पूर्व में शाखा सेलाकुई का सहसपुर में कार्यरत है के द्वारा अपने कार्यालय में फर्जी ऋण वितरित किया गया जिसकी पुष्टि वर्तमान में विजेंद्र सिंह रावत शाखा प्रबंधक द्वारा की गई के विरुद्ध निलंबन की कार्रवाई हेतु सचिव महाप्रबंधक को निर्देश दिए गए ,सारी एनपीए की वसूली हेतु दोनों शाखाओं से समृद्धि करण हेतु आदेशित किया गया। मोहम्मद जुल्फान कैडर सचिव नथुवाला परियों की वसूली तीन परसेंट से कम होने के कारण उनके निलंबन हेतु एआरसीएस को निर्देशित किया गया।
बीडी जोशी वरिष्ठ शाखा प्रबंधक देहरादून द्वारा सहकारी समितियों किरण सीमा समय अंतर्गत स्वीकृत ना करने के कारण दीनदयाल किसान कल्याण योजना में ऋण वितरण कम हुआ है इस कार्य हेतु श्री जोशी के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई करते हुए निलंबन के निर्देश सचिव महाप्रबंधक को दिए गए। जनपद देहरादून के अंतर्गत कार्यरत समस्त अपर जिला सहकारी अधिकारी सहायक विकास अधिकारी शाखा प्रबंधक एवं समस्त कैडर सचिवों को दीनदयाल किसान कल्याण योजना अंतर्गत ऋण वितरण की शत-प्रतिशत पूर्ति ना होने पर उनके विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। बैठक में श्री मान सिंह सैनी उपनिबंधक गढ़वाल मंडल, राजेश सिंह जिला सहायक निबंधक देहरादून, सुश्री वंदना श्रीवास्तव सचिव महाप्रबंधक जिला सहकारी बैंक देहरादून, समस्त जिलाधिकारी सहायक विकास अधिकारी सहकारिता विभाग के पर्यवेक्षक एवं शाखा प्रबंधक उपस्थित रहे।
More Stories
ओवर रेटिंग के खिलाफ जिलाधिकारी की बड़ी कार्यवाही, जनपद में अधिकारियों से एक साथ कराई छापेमारी।
भेल हरिद्वार में पेड़ की चपेट में आई मृतक आंचल के परिजनों को प्रशासन ने सौंपा 4 लाख का चैक।
खुलासा: वर्ष 2024 में उत्तराखंड में महिला अपहरण, हत्या, चोरी के अपराधों में बढ़ोत्तरी।