
ब्यूरो
हरिद्वार। एई/जेई भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में एसआईटी ने आज 2 आरोपी संदीप व अमित पुत्र स्व0 मांगेराम निवासी ग्राम कुलचन्दपुर उर्फ नथौड़ी थाना गागलहेड़ी सहारनपुर और पटवारी भर्ती परीक्षा लीक मामले में 1 आरोपी सुरेश उर्फ मन को गिरफ्तार किया है। जबकि अभी तक उक्त दोनों मामलों में पुलिस कुल 19 आरोपियों को सालाखों के पीछे भेज चुकी हैं।
रोशनाबाद स्थित पुलिस कार्यालय में पत्रकारों से वार्ता करते हुए एसएसपी अजय सिंह ने बताया पकड़े सभी 19 आरोपी अधिकांश रिशेतदार ही हैं। उन्होंने बताया कि कल 10 फरवरी को एई-जेई प्रश्न पत्र लीक मामले में एसआईटी ने रुड़की के कोचिंग सेंटर संचालक को गिरफ्तार किया था, जिसके पास से करीब 19 लाख रुपए भी बरामद हुए थे।
जब कोचिंग सेंटर के संचालक से पूछताछ की गई तो दो अन्य आरोपियों के बारे में जानकारी मिली, जिसके आधार पर आज दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। दोनों आरोपी यूपी के सहारनपुर जिले के गागलहेड़ी के रहने वाले है और दोनो सगे भाई हैं। ये दोनों हाल ही में पटवारी भर्ती परीक्षा प्रश्न पत्र लीक मामले के मास्टरमाइंड सजीव दूबे के रिशतेदार बताए जा रहे हैं।
पुलिस के मुताबिक आरोप संदीप और अमित ने भी परीक्षा दी थी। वहीं इनके कुछ लोगों को सहारनपुर में हसनपुर और हरिद्वार में शांतिकुंज के पास परीक्षा दिलवाई गई थी। पुलिस ने बताया कि सभी आरोपी हरिद्वार में भारत माता मंदिर के पास एक धर्मशाला में एकत्र हुए थे। पुलिस के मुताबिक इस मामले में कुछ और लोगों का नाम भी प्रकाश में आया है, जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
वहीं पटवारी भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में पुलिस ने सुरेश नाम के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी भी संजीव दुबे का करीबी रिश्तेदार बताया जा रहा है। सुरेश उर्फ मन ने मोटी रकम के लालच में बिहारीगढ़ स्थित रिजॉर्ट में अभ्यर्थियों को पटवारी परीक्षा का पेपर पढ़वाने और उनकी निगरानी करने की जिम्मेदारी निभायी थी। उसने 20 हजार रुपए एडवांस लिए थे। सुरेश ही यूपी के सहारनपुर जिले के बिहरागाढ़ी क्षेत्र में स्थित एक रिसोर्ट में दो दर्जन अभ्यर्थियों को लेकर गया था। आरोपी बीते काफी दिनों से फरार चल रहा था जो आज ये भी पुलिस हत्थे चढ़ गया।
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि रिजॉर्ट में लीक किया गया पेपर पढ़ने पहुंचे अभ्यर्थियों को भी चिन्हित कर जरूरी साक्ष्य इकठ्ठा किए जा रहे हैं। पटवारी भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में एसआईटी द्वारा अभी तक तेरह लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। जिनमें सुरेश उर्फ मनतू तेरहवां आरोपी है। एसआईटी लोक सेवा आयोग के अनुभाग अधिकारी संजीव चुर्तेवेदी, संजीव चतुर्वेदी की पत्नि रितु चतुर्वेदी, मनीष कुमार, प्रमोद कुमार, राजपाल, संजीव कुमार उर्फ संजीव दुबे, रामकुमार, सोनू उर्फ खड़कू, दीपक, सौरभ, अंकुश, अभयराम व सुरेश उर्फ मनतू को गिरफ्तार कर चुकी है।
पुलिस की जांच के दौरान एक चौकाने वाला खुलासा भी किया है। पुलिस ने बताया कि पेपर लीक गिरोह के सदस्य अभ्यर्थियों से वादा करते थे कि यदि कोई प्रश्नपत्र लीक होता है तो दोबारा से परीक्षाओं को कराने के लिए वो धरना प्रदर्शन और आंदोलन का भी सहारा लेंगे। हरिद्वार और देहरादून के कई कोचिंग सेंटर भी पुलिस की रडार पर हैं।
More Stories
पुलिस स्मृति दिवस कार्यक्रम: पुलिस लाइन रोशनाबाद में शहीद जवानों को दी भावभीनी श्रद्धांजलि।
हरिद्वार नगर निगम का बड़ा फैसला: दिवाली पर सफाईकर्मी-अधिकारी रहेंगे मुस्तैद, अवकाश रद्द, लापरवाही पर दो को कारण बताओ नोटिस।
शिवडेल स्कूल, हरिद्वार में दीपावली उत्सव की रंगारंग धूम, बच्चों ने दिखाई आर्ट एवं क्राफ्ट गतिविधि में अपनी प्रतिभा।