Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

एई/जेई भर्ती प्रश्नपत्र लीक प्रकरण में 19वीं गिरफ्तारी। आईएएस कोचिंग एकेडमी के नाम से चला रहा था कोचिंग सेन्टर

ब्यूरो
हरिद्वार। एई/जेई भर्ती प्रश्नपत्र लीक प्रकरण में एसआईटी ने 19वीं गिरफ्तारी की है। गिरफ्तार अभियुक्त दीपेन्द्र पंवार पुत्र ऋषिकुमार उम्र 32 वर्ष निवासी मुकन्दपुर थाना गदरपुर उद्यम सिंह नगर के रुद्रपुर में आईएएस कोचिंग एकेडमी के नाम से कोचिंग सेन्टर चला रहा था। हरिद्वार एसआईटी के मुताबिक गहरी पड़ताल और पूछताछ के बाद कथित कोचिंग सेन्टर संचालक को कानून के शिकंजे में लिया गया है। ऐसे में ऐसे में आने वाले दिनों में कई अन्य संदिग्ध कोचिंग सेन्टर संचालकों की भी परेशानी बढ़ सकती है।

एसआईटी के अनुसार पटवारी व एई/जेई परीक्षा प्रकरणों में अब तक कुल 36 आरोपी किए जा चुके हैं। इतना ही नहीं गिरफ्तार अभियुक्तों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत भी शिकंजा कसने का सिलसिला जारी हैं। इसी क्रम में एक और केस गैंगस्टर एक्ट में दर्ज किया गया है। हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह के मुताबिक नया नकल विरोधी कानून निःसंदेह मील का पत्थर साबित होगा। उनका प्रयास होगा कि कोई भी नकल माफिया बचने न पाए। एसआईटी के मुताबिक जांच पड़ताल के दौरान एई/जेई पेपर लीक प्रकरण में संदिग्धता मिलने पर जनपद उधमसिंहनगर स्थित आईएएस एकेडमी के संचालक दीपेन्द्र पंवार से पूछताछ के बाद मिले साक्ष्यों के आधार पर पता चला कि दीपेन्द्र पंवार द्वारा अभियुक्त संजय धारीवाल पुत्र सुरेन्द्र के साथ मिलकर जेई भर्ती परीक्षा में छात्र प्रियंका राणा, अंकित सुंदरियाल और वीरेन्द्र को तैयार कर उनसे लाखों रुपये की धनराशी अपने परिचितों के खातों में मंगवा कर जेई भर्ती परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक किये जाने व षड़यन्त्र में शामिल होने की पुष्टि हुयी है। एसआईटी के अनुसार अभियुक्त दीपेन्द्र द्वारा अभियुक्त संजय धारीवाल के कहने पर 7 जनवरी 2023 को बिहारीगढ़ रिजोर्ट में पटवारी/लेखपाल भर्ती परीक्षा का प्रश्न पत्र परीक्षा से पूर्व पढने की भी पुष्टि हुयी है। इसी आधार पर परीक्षा अधिनियम के अन्तर्गत 41क दं.प्र.स. का नोटिस भी तामील कराया गया। बताते चलें कि यूकेपीएससी परीक्षा प्रकरणों के सम्बन्ध में दर्ज मुकदमों में अब तक कुल 36 अभियुक्तों की गिरफ्तारी /रिमांड हो चुकी है। इसमें पटवारी प्रकरण में 17 व एई/जेई प्रकरण में 19 की गिरफ्तारी हो चुकी है। जब कि 2 फरार अभियुक्तों पर इनाम घोषित कर तलाश करने के साथ साथ उनकी सम्पत्ति कुर्की आदि की कार्यवाही प्रचलित है। एसआईटी के अनुसार आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए पटवारी प्रकरण में 7 अभियुक्तों के खिलाफ गैंगस्टर के तहत मुकदमा दर्ज किया जा चुका हैं। जबकि 12 के विरुद्ध सप्लिमेंटरी रिपोर्ट के माध्यम से गंगेस्टर एक्ट लगाया गया है। वही जेई/ए ई मामले में 6 के खिलाफ भी गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

पटवारी केस

1- संजीव चतुर्वेदी पुत्र त्रिपुरारी निवासी मौहल्ला कदम चौराह बलिया उ. प्र.

2- रितू पुत्र संजीव चतुर्वेदी निवासी उपरोक्त

3- मनीष कुमार पुत्र राजवीर सिंह निवासी गोविन्दनगर रुड़की हरिद्वार

4- प्रमोद कुमार पुत्र एम. चौहान निवासी गंगदासपुर लक्सर हरिद्वार

5- राजपाल पुत्र स्व. फूल सिंह निवासी फुलचंदपुर थाना गागलहेड़ी सहारनपुर उ. प्र. हाल निवासी अम्बुवाला थ हरिद्वार

6- संजीव कुमार पुत्र स्व. मांगेराम निवासी फुलचंदपुर थाना गागलहेड़ी सहारनपुर उ. प्र. हाल निवासी जर्स कंट्री ज्वालापुर हरिद्वार

7- रामकुमार पुत्र एम. सिंह निवासी ग्राम लक्सर हरिद्वार

8- सोनू उर्फ खडकू पुत्र इलमचंद निवासी ग्राम पाडली खुशहालपुर थाना जनकपुरी जिला सहारनपुर उ. प्र.

9- दीपक पुत्र सुशील निवासी ग्राम प्रह्लादपुर थाना खानपुर जनपद हरिद्वार

10- सौरभ प्रजापति पुत्र स्व. हरिद्वारी निवासी सीएमआई अस्पताल के पास, पीठ बाजार ज्वालापुर हरिद्वार

11- अंकुश पुत्र मुकेश निवासी सुकरासा थाना पथरी जनपद हरिद्वार

12- अभयराम पुत्र श्री जयराम निवासी ग्राम पीतपुर थाना कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार

13- धर्मेंद्र पुत्र अमरपाल निवासी लालवाला मजबता उर्फ कुडकावाला थाना बुग्गावाला जनपद हरिद्वार

14- अनुराग पांडे उर्फ कुमार अनुराग पुत्र उमेश कुमार निवासी ग्राम सरया पोस्ट डुमरी थाना बासखेड़ी बलिया उत्तर प्रदेश

15- डेविड पुत्र साधुराम निवासी बाकरपुर थाना लक्सर जिला हरिद्वार

16- संजय धारीवाल पुत्र सुरेश धारीवाल निवासी मौहम्मदपुर जट थाना कोतवाली मंगलौर जनपद हरिद्वार

17- संदीप पुत्र स्व. मांगेराम निवासी कुलचन्दपुर उर्फ नथौडी थाना गागलहेड़ी जिला सहारनपुर उ. प्र.

18- अमित पुत्र स्व. मांगेराम निवासी कुलचन्दपुर उर्फ नथौडी थाना गागलहेड़ी जिला सहारनपुर उ. प्र.

19- सुधीर उर्फ सतीश कुमार उर्फ सुशील कुमार पुत्र स्व. सुरेन्द्र सिंह निवासी मौहम्मदपुर जट थाना कोतवाली मंगलौर जनपद हरिद्वार हाल पता म.न. 752 प्रथम तल सैक्टर 4 थाना सिटी, जिला करनाल हरियाणा

एई/जेई केस

01 – संजीव कुमार पुत्र वैद्यनाथ निवासी शिवपुरी सहरसा बिहार हाल अनुभाग अधिकारी लोक सेवा आयोग कनखल हरिद्वार (गैंग लीडर)

02- नितिन चौहान पुत्र वैद्यनाथ निवासी ग्राम अन्नेकी थाना सिडकुल जनपद हरिद्वार

03- सुनील सैनी पुत्र ज्ञान सिंह सैनी निवासी पूर्वावाला थाना लक्सर जनपद हरिद्वार

04- विवेक कुमार उर्फ विक्की पुत्र जय सिंह ग्राम चुडियाला थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार

05 – विशु बेनीवाल पुत्र कृष्णपाल निवासी मंडावली मंगलौर हरिद्वार

06- अवनीश उर्फ अश्वनी पुत्र विजेंद्र निवासी नारसन खुर्द मंगलौर।

Share
error: Content is protected !!