
अरुण सैनी
हरिद्वार। पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन (NMOPS) हरिद्वार की तरफ से हरिद्वार वन प्रभाग के सभागार कक्ष में वन विभाग व विभिन्न विभागों से आए सरकारी अधिकारी कर्मचारियों एवं शिक्षकों ने प्रदेश सरकार से पुरानी पेंशन को बहाल करने की आवाज़ उठाई। साथ ही NMOPS द्वारा भविष्य में हरिद्वार जिले मे पेंशन महाकुम्भ कार्यक्रम आयोजित करने का समर्थन करते हुए, साथियो को बड़े आंदोलन के लिए तैयार रहने हेतु बताया गया।
सहायक वन कर्मचारी संघ के प्राभागीय अध्य्क्ष श्री नंदकिशोर पांडेय द्वारा NMOPS को पूर्ण समर्थन देते हुए, अपने प्रान्त स्तर से भी समर्थन देने का आस्वाशन दिया तथा NMOPS के सभी आंदोलनों में एकजुट होकर पेंशन बहाली के लिए कंधे से कंधा मिलाकर चलने की बात कही। इस दौरान NMOPS की सदस्यता अभियान भी चलाया गया जिसमें 150 से ज्यादा पेंशन विहीन साथियो द्वारा सदस्यता ग्रहण की। साथ ही अपना पंजीकरण किया। इस दौरान वरिष्ठ पशु चिकित्साधिकारी डॉ अमित ध्यानी, वन क्षेत्राधिकारी मुकेश कुमार, सहायक वन कर्मचारी संघ, प्रभागीय संरक्षक थान सिंह रावत , प्रभागीय मंत्री नरेंद्र कुमार, NMOPS प्रान्त संगठन सचिव विकास शर्मा, NMOPS जिला मंत्री शेखर जोशी, मनोजन चंद, वन आरक्षी संघ मंत्री गौरव सोलंकी, मिनिस्ट्रीयल के संजय सागर, मयूरी गौतम, किरण रावत, रजनी, आशीष व अन्य साथियो के द्वारा बैठक में शिरकत की गई।
More Stories
स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संगठन ने स्वतंत्रता सेनानी स्तम्भ पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया ध्वजारोहण।
सैनी सभा(रजि0), सैनी आश्रम ज्वालापुर की आम सभा की बैठक संपन्न।, हजारों हजार लोगों ने किया प्रतिभाग, पास किए 6 प्रस्ताव।
पंचायत चुनाव में कांग्रेस का परचम लहराने पर कांग्रेसजनों ने मिठाई बांटकर मनाई खुशी।