
क्राइम ब्यूरो
हरिद्वार। हरिद्वार के कनखल थाना क्षेत्र में 1 साल से ज्यादा समय पहले रहने वाली दोस्त की बहन के घर रुकने आया युवक घर में रखे जेवरात नगदी चोरी कर फरार हो गया था। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश में दबिश दे रही थी। मुरादाबाद से आरोपी को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर चोरी किया गया सामान बरामद किया। पकड़ा गया आरोपी 1 महीने पहले ही मुरादाबाद जेल से जमानत पर छूटा था। पुलिस ने आरोपी को हरिद्वार लाकर पूछताछ कर मेडिकल करवाकर कोर्ट में पेश कर जेल दिया।
कनखल थाना प्रभारी निरीक्षक मुकेश चौहान ने बताया कि 10 मार्च 2021 में संगीता पत्नी कौशल राठी निवासी श्री चंद्र लोक अपार्टमेंट चौथी मंजिल दक्ष मंदिर कनखल ने तहरीर देकर चोरी का मुकदमा दर्ज कराया था। तहरीर में बताया कि 7 मार्च को हर्षित पुत्र नागेंद्र निवासी ग्राम रामपुरा थाना छजलेट मुरादाबाद उत्तर प्रदेश घर आकर रुका था। हर्षित उसके छोटे भाई का दोस्त है। भाई का दोस्त होने के कारण वह फ्लैट पर उसे अकेला छोड़ गई। मौका पाकर उसने घर पर रखे सोने चांदी के जेवरात व हजारों रुपए की नकदी चोरी कर फरार हो गया। महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश में दबिश दी लेकिन वह पकड़ में नहीं आ पाया। विवेचना अधिकारी उप निरीक्षक उपेंद्र लगातार आरोपी की तलाश में दबिश दे रहे थे। पीड़िता संगीता को उसके भाई से सूचना मिली कि हर्षित घर पर आया हुआ है। सूचना के आधार पर विवेचना अधिकारी ने मुरादाबाद दबिश देकर आरोपी को घर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर चोरी किए गए जेवरात बरामद कर लिये और हरिद्वार लाकर पूछताछ करने पर खुलासा किया की 1 महीने पहले ही मुरादाबाद जेल से जमानत पर आया है। आरोपी को हत्या के प्रयास में मुरादाबाद पुलिस ने पकड़ा था। इससे पहले भी आरोपी दो बार चोरी के आरोप में जेल जा चुका है। पुलिस ने आरोपी का मेडिकल करवाने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।
More Stories
स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संगठन ने स्वतंत्रता सेनानी स्तम्भ पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया ध्वजारोहण।
सैनी सभा(रजि0), सैनी आश्रम ज्वालापुर की आम सभा की बैठक संपन्न।, हजारों हजार लोगों ने किया प्रतिभाग, पास किए 6 प्रस्ताव।
पंचायत चुनाव में कांग्रेस का परचम लहराने पर कांग्रेसजनों ने मिठाई बांटकर मनाई खुशी।