Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

एटीएम के जरिये एक लाख 7 हजार की धोखाधड़ी करने वाले व्यक्ति को 8 एटीएम, 15,200 रुपयों की नगदी के साथ दबोचा

मनोज सैनी
लक्सर। महक सिंह पुत्र यशपाल सिंह निवासी-ग्राम ढाढेकी कोतवाली- लक्सर कोतवाली जिला हरिद्वार द्वारा 19 अगस्त को कोतवाली लक्सर में मु0अ0सं0-671/2021 धारा-420 भादवि0 बनाम-अज्ञात पंजीकृत करवाया गया था। महक सिंह द्वारा दर्ज करवायी गयी एफ0आई0आर0 में अंकित कराया गया था कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा धोखाधडी से ए0टी0एम0 बदलकर उनके खाते से 01 लाख 7000 रूपये निकाल लिये गये है। घटना की गंम्भीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, हरिद्वार द्वारा घटना के यथाशीघ्र अनावरण हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर लक्सर पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित की गयी पुलिस टीम द्वारा कुशल सुरागरसी-पतारसी जारी रखते हुए मुखबिर मामूर किये गये व घटनास्थल व घटनास्थल के आस-पास व जनपद हरिद्वार के कई सी0सी0टी0वी0 कैमरो की फुटेज चैक की गयी।
पुलिस टीम द्वारा किये गये अथक प्रयासो व सी0सी0टी0वी0 फुटेज चैक करने पर एक होंडा एक्टिवा ग्रे रंग पर सवार एक व्यक्ति व सप्लेण्डर प्लस मोटर साइकिल पर सवार 02 व्यक्तियों का घटनास्थल के आस-पास संदिग्घ अवस्था में घूमना पाया गया व वादी मुकदमा द्वारा भी उपरोक्त संदिग्ध व्यक्तियों द्वारा ही घटना को अंजाम देना बताया गया। पुलिस टीम द्वारा विभिन्न सी0सी0टी0वी0 फुटेज चैक करने व मोबाईल सर्विलांस , कुशल सुरागरसी पतारसी जारी रखते हुए आज 29 अगस्त को मुखबिर खास की सूचना पर ग्राम चन्द्रपुर थाना बडगांव देवबंद सहारनपुर से घटना में प्रयुक्त स्कूटी एक्टिवा रजि0नं0- UP 11 BD 7612 सहित अभियुक्त सुमित पुत्र विक्रम निवासी-ग्राम चन्द्रपुर थाना बडगांव देवबंद जनपद सहारनपुर को गिरफ्तार किया गया व तलाशी में अभियुक्त के कब्जे से विभिन्न बैंको के 08 ए0टी0एम0 व नकदी 15200 रूपये व घटना में प्रयुक्त अन्य मो0सा0 स्प्लेण्डर प्लस मो0सा0 (रजि0नं0- UP 11 BZ 1377) की नम्बर प्लेट बरामद हुई। पूछताछ में अभियुक्त सुमित द्वारा अपने अन्य साथियों प्रवेश पुत्र जगर निवासी-उपरोक्त व प्रदीप पुत्र समंदर निवासी-उपरोक्त के साथ मिलकर उपरोक्त घटना को कारित किया जाना बताया गया। वादी मुकदमा के साथ की गयी धोखाधडी करके विभिन्न ए0टी0एम0 से निकाली गयी 1 लाख 07 हजार रूपये की धनराशि में से अपने कब्जे में 20000 रूपये आना बताया गया व शेष धनराशि प्रवेश व प्रदीप के हिस्से में आना बताया गया। अभियुक्तगणों के विरूद्ध उ0प्र0 के विभिन्न थानो में भी अभियोग पंजीकृत होना प्रकाश में आया है व अभियुक्तगों के आपराधिक इतिहास की भी जानकारी की जा रही है। वाद गिरफ्तारी अभियुक्तगणों को नियमानुसार मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा। अभियुक्त को पकड़ने वाली पुलिस टीम में व0उ0नि0 मनोज सिरौला- को0 लक्सर, उ0नि0 अशोक कश्यप- चौकी प्रभारी बजार-को0 लक्सर, उ0नि0 अंकुर शर्मा- चौकी प्रभारी सुल्तानपुर लक्सर, का0 अरविन्द रावत, का0 जितन्द्र मलिक, का0 सुरेन्द्र शर्मा प्रमुख थे।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!