
विकास झा
हरिद्वार। स्वंत्रता दिवस के अवसर अपर जिलाधिकारी के.के. मिश्र को कोरोना काल में किए गए उत्कृष्ट सेवा कार्यों के लिए प्रदेश के स्वास्थ मंत्री धन सिंह रावत ने कोरोना वारियर्स सम्मान से सम्मानित किया।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कोरोना काल ने एडीएम के.के. मिश्रा ने दिन रात कार्य करके मिशाल कायम की है। ऐसे अधिकारीयों का सम्मान जरूरी हो जाता है। इससे अधिकारयों का मनोबल में वृद्धि होती है और वे दुगने उत्साह से अपने कार्यों को अंजाम देते है। एडीएम के.के. मिश्रा ने अभार जताते हुए कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी दी गई उन्हें पूरे सामर्थ्य के साथ निभाने का प्रयास किया। उन्होंने क्वॉरेंटाइन सेंटरों पर जाकर मरीजों से लगातार बातचीत कर उनका उत्साहवर्धन करते रहे। इसके साथ ही सहयोगी स्टाफ का भी मनोबल बढ़ाते रहें। इस दौरान कई दिक्कतों का सामना भी करना पड़ा लेकिन डीएम, सीएमओ, स्वास्थ विभाग और राजस्व विभाग की टीम के साथ मिलकर दिन रात कार्य करते रहे। पूरे मनोयोग से उन्होंने सभी प्रकार की समस्याओं का समाधान करने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि सभी सहयोगी स्टाफ, समाजसेवी और पत्रकार बंधुओं ने भी सहयोग किया। हालांकि तमाम सावधानियों के बावजूद वें करोना पॉजिटिव भी हुए। लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी। आज उन्हें जो सम्मान मिला है इसके लिए सभी का आभार व्यक्त करते हैं। इस दौरान जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे यह मौजूद रहे।
More Stories
पुलिस टीम ने आज सुबह 40 कर्मचारियों/मजदूरों और 12 वाहन चालकों का किया रेस्क्यू।
तहसील दिवस: 40 समस्याओं में से 17 का मौके पर ही निस्तारण।
नदियों/तालाबों का जलस्तर बढ़ा, प्रशासन सतर्क