Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

एड्स पीड़ित महिला ने अपने नाबालिग भतीजे से बनाये अवैध सम्बन्ध, नाबालिग के परिवार में मचा हड़कम्प

ब्यूरो
रुद्रपुर। देवभूमि उत्तराखंड के जनपद उधमसिंहनगर के रुद्रपुर क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है, जहां एक एड्स पीड़िता ने अपने से छोटे 15 वर्ष नाबालिग लड़के से अवैध संबंध बना लिये। दिलचस्प बात यह है कि एड्स पीड़ित महिला ने अवैध सम्बन्ध किसी बाहरी व्यक्ति से नहीं बल्कि अपने छोटे भतीजे को बहला-फुसलाकर बनाए हैं। जब उक्त घटना को नाबालिग में अपने परिवार वालों को बताया तो उनके होश फाख्ता हो गये। उसके बाद नाबालिग के परिवार वालों ने एड्स पीड़ित महिला के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करवाया दिया है साथ ही साथ नाबालिग की जिंदगी से खेलने का आरोप लगाया है।

तहरीर में परिवार वालों ने लिखा है कि पीड़ित महिला अपने गांव पीलीभीत पूरनपुर गई थी। जहां नाबालिग भी पहले से मौजूद था। महिला ने किशोर को अपने झांसे में लेकर उसके साथ संबंध बना लिए। कुछ दिन बाद किशोर जब परिवार वालों के साथ ट्रांजिट कैंप जाता है तो महिला दुबारा से किशोर के साथ संबंध बनाती है। कई बार किशोर के साथ संबंध बनाने के बाद जब किशोर को चाची के एचआईवी पीड़ित होने का पता चलता है तो किशोर ने अपने परिवार वालों को पूरी बात बताई तो परिवार में हड़कंप मच गया। थानाध्यक्ष ट्रांजिट कैंप सुंदरम शर्मा ने बताया कि एचआइवी पीड़ित महिला के खिलाफ पाक्सो का केस दर्ज कर लिया है। परिवार वालों ने महिला के खिलाफ आरोप लगाया है कि महिला ने बच्चे की जिंदगी खराब करने की वजह से जानबूझकर संबंध बनाए हैं। बताते चलें कि आरोपी एड्स पीड़ित महिला का पति भी एड्स से संक्रमित था जिसका लंबे समय तक इलाज भी चला मगर इलाज के बाद उसकी मौत हो गई थी।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!