
ब्यूरो
रुद्रपुर। देवभूमि उत्तराखंड के जनपद उधमसिंहनगर के रुद्रपुर क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है, जहां एक एड्स पीड़िता ने अपने से छोटे 15 वर्ष नाबालिग लड़के से अवैध संबंध बना लिये। दिलचस्प बात यह है कि एड्स पीड़ित महिला ने अवैध सम्बन्ध किसी बाहरी व्यक्ति से नहीं बल्कि अपने छोटे भतीजे को बहला-फुसलाकर बनाए हैं। जब उक्त घटना को नाबालिग में अपने परिवार वालों को बताया तो उनके होश फाख्ता हो गये। उसके बाद नाबालिग के परिवार वालों ने एड्स पीड़ित महिला के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करवाया दिया है साथ ही साथ नाबालिग की जिंदगी से खेलने का आरोप लगाया है।
तहरीर में परिवार वालों ने लिखा है कि पीड़ित महिला अपने गांव पीलीभीत पूरनपुर गई थी। जहां नाबालिग भी पहले से मौजूद था। महिला ने किशोर को अपने झांसे में लेकर उसके साथ संबंध बना लिए। कुछ दिन बाद किशोर जब परिवार वालों के साथ ट्रांजिट कैंप जाता है तो महिला दुबारा से किशोर के साथ संबंध बनाती है। कई बार किशोर के साथ संबंध बनाने के बाद जब किशोर को चाची के एचआईवी पीड़ित होने का पता चलता है तो किशोर ने अपने परिवार वालों को पूरी बात बताई तो परिवार में हड़कंप मच गया। थानाध्यक्ष ट्रांजिट कैंप सुंदरम शर्मा ने बताया कि एचआइवी पीड़ित महिला के खिलाफ पाक्सो का केस दर्ज कर लिया है। परिवार वालों ने महिला के खिलाफ आरोप लगाया है कि महिला ने बच्चे की जिंदगी खराब करने की वजह से जानबूझकर संबंध बनाए हैं। बताते चलें कि आरोपी एड्स पीड़ित महिला का पति भी एड्स से संक्रमित था जिसका लंबे समय तक इलाज भी चला मगर इलाज के बाद उसकी मौत हो गई थी।
More Stories
नगर आयुक्त ने दिए दीपावली से पूर्व सफाई व्यवस्था चाक-चौबंद करने के निर्देश। बाजारों में रात्रि में चलेंगे कचरा कलेक्शन वाहन।
बैरागी कैंप पार्किंग ठेका विवाद: अवैध पार्किंग से होने वाली अवैध कमाई को लेकर भाजपा के दो पूर्व मंत्रियों की नूरा कुश्ती का खेल।
ललित नारायण मिश्र ने किया सीडीओ का पदभार ग्रहण। कहा सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का आमजन तक पहुंचना एवम् सफल क्रियान्वयन रहेगी प्राथमिकता।