मनोज सैनी
हरिद्वार। खानपुर पुलिस ने लोगों से डेढ़ करोड़ की ठगी करने वाले हरियाणा के आरोपी रविन्द्र पुत्र श्यामलाल निवासी मकान नं0- 506 वार्ड नं- 05 थाना खेड़ी सांपला जिला रोहतक हरियाणा (उम्र-30 वर्ष) को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने एमबीए किया हुआ था और स्क्रोल इण्डिया कंपनी बनाकर लोगों को कम समय में रूपये दोगुना करने का लालच देता था। साथ ही साथ ठगी करने के बाद आरोपी अपना पता बदल लेता था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 27 दिसंबर-2021 को रामधन पुत्र किशन सिंह सिंह निवासी ग्राम-डुम्मनपुरी ने थाना खानपुर में शिकायत की थी कि अभियुक्त रविन्द्र कुमार व उसके अन्य परिजनो द्वारा स्क्रोल इण्डिया नाम से एक फर्जी कम्पनी बनाकर उसे व उसके साथियों को कम्पनी के माध्यम से पैसे शेयर मार्केंट मे लगवाकर अधिक पैसा दिलवाने का लालच दिया था और उनके साथ में कुल 01 करोड 60 लाख रुपये की धोखाधड़ी कर फरार हो गया। मामले में थाना खानपुर ने आरोपी रविन्द्र कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी।
आरोपी ऐसे फंसाता था लोगों को
आरोपी रविन्द्र कुमार एमबीए किया हुआ एक शिक्षित व्यक्ति है। जिसने वर्ष 2019 में स्क्रोल इण्डिया नाम से भोलेभाले लोगो के साथ धोखाधड़ी करने के आशय से एक फर्जी कम्पनी बनायी। इस कंपनी के माध्यम से जनपद हरिद्वार के थाना खानपुर, पथरी, ऋषिकेष व अन्य क्षेत्रों के भोले-भाले ग्रामीण व्यक्तियों से ग्रामीण इलाको में जाकर ग्रामीणों को अपनी बातो में फंसाकर उन्हें स्क्रोल इण्डिया कम्पनी में धन -निवेश करने एवं कम्पनी से मुनाफे सहित उक्त धन को कई गुना किए जाने का झांसा देकर उनसे धन प्राप्त किया गया। शुरूआत मे अभियुक्त रविन्द्र द्वारा कुछ ग्रामीणों का धन लेकर कुछ समय पश्चात उन्हें अधिक धन (लाभ) दिया गया जिससे कि लोगो का उसपर व उसकी उक्त कम्पनी पर विश्वास बढ जाए फिर गांव-गांव में जाकर उन ग्रामीणों का उदाहरण देकर कम्पनी में अधिक से अधिक पैसा निवेश करने हेतु लोगो को कहा गया। यह भी कहा जाता था कि मेरी उक्त कम्पनी 40 दिवस में रकम दोगुनी कर आपको लाभ सहित वापस करेगी। जिस पर भोले-भाले ग्रामीण पढ़े-लिखे एमबीए पास शातिर रविन्द्र की बातों में आ गए। उन्होंने स्वयं और अपने अन्य जानने वाले ग्रामीणों का भी पैसा रविन्द्र को दिया। इस प्रकार से रविन्द्र द्वारा जनता से कुल 1 करोड 60 लाख रुपये (अब तक की जानकारी के अनुसार) जरिये बैंक खाते में प्राप्त कर धोखाधड़ी की गई और इसके पश्चात रविन्द्र उत्तराखण्ड राज्य से फरार हो गया।
आरोपी को पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार
घटना में ग्रामीणो का इतनी अधिक मात्रा में धन-धोखाधडी से हड़पकर आरोपी के फरार हो जाने जैसे संवेदनशील मामले को गंभीरता से लिया। जिस पर एसएसपी ने एसपी देहात के नेतृत्व में थानाध्यक्ष खानपुर के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने ठोस साक्ष्य संकलन की कार्रवाई करते हुए अभियुक्त रविन्द्र द्वारा ग्रामीणों से धोखाधडी से लिए गए समस्त रुपयों की बैंक डिटेल लेने के साथ ही स्क्रोल इण्डिया नामक कम्पनी के बारे में पूर्ण जानकारी जुटाई। सामने आया कि आरोपी रविन्द्र द्वारा कम्पनी के सभी दस्तावेजो व बैंक आदि में अपना गलत पता गीता नगर थाना ऋषिकेश जनपद देहरादून अंकित किया गया था। इसके अतिरिक्त अभियुक्त का एक अन्य पता थाना सांपला जनपद रोहतक हरियाणा प्रकाश में आया, किन्तु अभियुक्त के शातिर किस्म का होने के कारण वह उक्त पते पर भी लम्बे समय से नहीं रह रहा था, व ठिकाने बदल-बदलकर रह रहा था। पुलिस टीम ने सर्विलांस व गैर प्रान्त में ठोस सूचना संकलन के आधार पर एक मई को कार्रवाई करते हुए होटल ओमांग, नमस्ते चौक, पुलिस चौकी सेक्टर -04, जिला करनाल, हरियाणा में छुपे आरोपी रविन्द्र को गिरफ्तार किया गया।
More Stories
निकाय मतदाता सूचियों में गड़बड़ी को लेकर कांग्रेस ने सीएम कार्यालय पर प्रदर्शन कर दिया ज्ञापन। बीएलओ और सम्बन्धित अधिकारियों के खिलाफ की कार्यवाही की मांग
जिलाधिकारी ने भेल में पेड़ गिरने से हुई दुर्घटना का लिया संज्ञान, मृतका के परिजनों को राहत कोष से मिलेंगे 4 लाख।
इस वार्ड में दोबारा निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेसियों ने मुख्य चुनाव आयुक्त को सौंपा ज्ञापन। मतदाताओं के नाम गायब होने व दोषियों के खिलाफ की कानूनी कार्यवाही की मांग।