एंटी करप्शन टीम ने यूपी के लखनऊ में बंथरा थाने के अंतर्गत हरौनी चौकी इंचार्ज राहुल त्रिपाठी को 10 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। मिली जानकारी के अनुसार राहुल त्रिपाठी ने एक मुकदमे को मैनेज करने के लिए पैसे की डिमांड की थी। शनिवार को जब परिवादी पैसे देने आया, तो एंटी करप्शन की टीम ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। मौके से पैसे बरामद कर लिए गए हैं।
एसीबी की टीम को राहुल त्रिपाठी को पकड़कर ले जाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। इसके कई वीडियो सामने आए हैं। जिसमें एसीबी की टीम चौकी इंचार्ज को घसीटकर लेकर जाती दिखाई दे रही है। वीडियो में देखा जा सकता है कि त्रिपाठी जाने से मना करने लगा, तो एसीबी के अधिकारी उसे पकड़कर ले जाने लगे। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
चौकी इंचार्ज को जब को गिरफ्तार किया गया तो उसने अपने बचाव के लिए मदद मांगी, इस दौरान आसपास भीड़ जमा हो गई। इंचार्ज बार-बार अपने बचाव में गुहार लगाता रहा, लेकिन एसीबी टीम उसे घसीटकर ले गई। हालांकि वह बार-बार अपने आप को बेगुनाह बताता रहा, लेकिन एसीबी ने उसकी एक नहीं सुनी। इसके बाद उसे पीजीआई थाने ले जाया गया।
दरोगा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बताया जाता है कि राहुल त्रिपाठी 2019 बैच का दरोगा है। कुछ ही समय पहले उसे चौकी इंचार्ज बनाया गया था। राहुल त्रिपाठी इससे पहले मोहनलालगंज कोतवाली में इंचार्ज था।
More Stories
होटल में ठहरे विदेशी नागरिकों की सूचना न देना संचालक को पड़ा महंगा, होटल प्रबंधक के खिलाफ मुकदमा दर्ज।
बड़ी खबर: प्रयागराज महाकुंभ के लिए होने वाली बैठक से पूर्व ही संतो में हुई गाली गलौच और जूतम पैजार, कई संत घायल। देखें वीडियो
बालाजी ज्वैलर्स ड़कैती के मुख्य आरोपी सुभाष की पत्नी, चाचा और ताऊ को हरिद्वार पुलिस ने किया गिरफ्तार।