
मनोज सैनी
हरिद्वार। पुलिस महानिदेशक, उत्तराखंड के निर्देशानुसार धार्मिक स्थलों की मर्यादा बनाए रखने एवं धार्मिक स्थलों पर गंदगी आदि करने से रोकने हेतु चलाए जा रहे हैं “ऑपरेशन मर्यादा” के अंतर्गत प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर हरिद्वार के नेतृत्व में कोतवाली नगर पुलिस द्वारा निरंतर कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में दिनांक 7 अगस्त की रात्रि को ब्रह्मकुंड, हरकी पौड़ी में केक काटकर बर्थडे पार्टी मनाते हुए एवं हुड़दंग करते हुए 05 व्यक्तियों कमल पुत्र प्रेमचंद निवासी बल्लभगढ़ फरीदाबाद हरियाणा उम्र 22 वर्ष, संदीप पुत्र रामकुमार निवासी उपरोक्त उम्र 22 वर्ष, दीपक पुत्र हरिराम निवासी उपरोक्त उम्र 23 वर्ष, रुप पांडे पुत्र शैलेंद्र पांडे निवासी उपरोक्त उम्र 19 वर्ष, विकास पांडे पुत्र अजय पांडे निवासी शास्त्री नगर थाना ज्वालापुर हरिद्वार उम्र 26 वर्ष को पकड़ा गया जिन्हें धारा 151 सी0आर0पी0सी0 के अंतर्गत गिरफ्तार कर आज माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है। इसके साथ ही गंगा घाटों पर गंदगी करते हुए पाए जाने पर कुल 17 व्यक्तियों के विरुद्ध धारा 51/52 उत्तराखंड पुलिस अधिनियम के अंतर्गत जुर्माना किया गया।
पुलिस महानिदेशक के निर्देशानुसार चलाए जा रहे अभियान “ऑपरेशन मर्यादा” के अंतर्गत माह जुलाई से अब तक हर की पौड़ी क्षेत्र में गंगा घाटों पर हुड़दंग व गंदगी करने वाले कुल 338 व्यक्तियों का धारा 51/52 उत्तराखंड पुलिस अधिनियम के अंतर्गत चालान एवं 73 व्यक्तियों को धारा 151 सी0आर0पी0सी0 के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया, भविष्य में भी उक्त कार्रवाई इसी प्रकार की जाती रहेगी।
More Stories
दीपावली से पूर्व पुलिस ने फर्जी मावा गिरोह का किया भंडाफोड़, पकड़ा 10 क्विंटल नकली मावा।
नगर आयुक्त ने दिए दीपावली से पूर्व सफाई व्यवस्था चाक-चौबंद करने के निर्देश। बाजारों में रात्रि में चलेंगे कचरा कलेक्शन वाहन।
बैरागी कैंप पार्किंग ठेका विवाद: अवैध पार्किंग से होने वाली अवैध कमाई को लेकर भाजपा के दो पूर्व मंत्रियों की नूरा कुश्ती का खेल।