Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

ऑफिस के लिये निकला युवक लापता, पुलिस जांच में जुटी

क्राइम ब्यूरो
हरिद्वार। घर से अपने आफिस के लिये निकला युवक अचानक संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। जिसकी जानकारी लगते ही परिजनों व शुभचिंतकों में हड़कम्प मच गया। लापता युवक की सम्भावित ठिकानों पर काफी तलाश की मगर कोई सुराग नहीं लग पाया। लापता युवक की मां ने कोतवाली ज्वालापुर में तहरीर देकर बेटे की संदिग्ध हालत में लापता होने की शिकायत करते हुए कार्यवाही की मांग की है। पुलिस मां द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर लापता युवक की तलाश में जुट गयी है। जानकरी के अनुसार मंजू रानी पत्नी स्व. श्याम सुन्दर गुप्ता निवासी भभूतावाला बाग शिवलोक काॅलोनी रानीपुर हरिद्वार ने कोतवाली ज्वालापुर में तहरीर देते हुए शिकायत की हैं कि उसका बेटा अभिलाष, मोदी गैस इब्राहिमपुर बहादराबाद हरिद्वार में काम करता है। वह रोजना की तरह मंगलवार की सुबह आफिस गया था, जिनका कार्यालय केके गैस सर्विस और कलिंगा गैस सर्विस आर्यनगर ज्वालापुर में स्थित है। मंगलवार की दोपहर को आफिस से दो व्यक्ति घर पहुंचे और बेटे की पत्नी से अभिलाष के सम्बंध में पूछा कि अभिलाष घर पर है। जिस पर उसकी पत्नी ने अभिलाष के आफिस जाने की बात कही।
जिनमें एक व्यक्ति को वह पाण्डेय जी के नाम से जानते है। जिनके जाने के बाद बेटे की पत्नी ने तत्काल पति के मोबाइल पर काॅल किया तो उसका फोन स्वीच आफ आया। इसी दौरान आफिस से ही 3-4 बार अभिलाष को लेकर काॅल आयी। लेकिन कोई जानकारी नहीं दी। जिस पर परिवार की चिंता बढ गयी और उसकी सम्भावित स्थानों पर तलाश शुरू की, मगर कही कोई सुराग नहीं लग सका। जिसके बाद परिजन आर्यनगर स्थित केके गैस सर्विस आफिस पहुंचे। जहां पर उनकी मुलाकात आर्यन मोदी से हुई। जब परिजनों ने उनसे अभिलाष के सम्बंध में जानकारी चाही तो उन्होंने बस इतना ही बताया कि वह आया था और चला गया। बेटे के सम्बंध में अधिक जानकारी न मिलने पर परिजनों की चिंता बढ गयी और उन्होंने उसकी तलाश अपने स्तर से जारी रखी लेकिन अभिलाष का कुछ पता नहीं चल सका। मां ने तहरीर में कोतवाली ज्वालापुर पुलिस से कार्यवाही की मांग की है। कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक चन्द्र
चन्द्राकर नैथानी ने बताया कि एक युवक के लापता होने के सम्बंध में मां की ओर से तहरीर दी गयी है। पुलिस तहरीर के आधार पर लापता युवक की तलाश जुटी है।

Share
error: Content is protected !!