
क्राइम ब्यूरो
हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र में इंटर कॉलेज में पढ़ने वाले कक्षा 6 के छात्र ने द्वारा अपने सहपाठी के साथ डरा धमका कर कुकर्म करने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित छात्र ने घर पहुंच कर परिजनों को मामले की जानकारी दी। पीड़ित छात्र के परिजनों ने पुलिस में तहरीर देकर आरोपी छात्र के विरुद्ध तहरीर दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस कुकर्म करने वाले छात्र की जानकारी जुटा रही हैं। जानकारी लगी है कि छात्र का परिवार मूल रूप से मुजफ्फरनगर का रहने वाला जो वर्तमान में ज्वालापुर क्षेत्र में ही रहता है।
ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक चंद्र चंद्राकर नैथानी ने बताया कि राजकीय इंटर कॉलेज में कक्षा 6 में पढ़ने वाले 11 वर्षीय छात्र के साथ उसी की क्लास में पढ़ने वाले 13 वर्षीय छात्र ने छुट्टी के बाद डरा धमका कर कॉलेज के पीछे झाड़ियों में ले जाकर कुकर्म किया। पीड़ित छात्र ने घर पहुंच कर अपने साथ कोई घटना की जानकारी परिजनों को दी। परिजन छात्र को लेकर ज्वालापुर कोतवाली पहुंचे और पूरे घटना की जानकारी दी। पीड़ित परिवार की ओर से पुलिस ने तहरीर लेकर आरोपी छात्र के विरुद्ध संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपी छात्र के घर के बारे में जानकारी जुटाने के लिए राजकीय इंटर कॉलेज से संपर्क किया लेकिन जिस रजिस्टर में छात्र के घर का पता लिखा गया वह मैडम छुट्टी पर होने के कारण पता नहीं चल पाया है। पीड़ित छात्र का मेडिकल करवा लिया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर बाल सुधार गृह भेजा जाएगा
More Stories
बच्चा चोर गिरोह का भांडाफोड़: सो रही मां के बगल से चुरा ले गई थी 03 माह का बच्चा, 4,90,000 में हुआ था सौदा।
परिवहन विभाग द्वारा हेलमेट के प्रति चलाया गया जागरूकता अभियान, काटे 100 दुपहिया वाहनों के चालान।
महानगर कांग्रेस ने किया “वोट चोर – गद्दी छोड़” हस्ताक्षर अभियान के दूसरे चरण की शुरुआत।