
सुनील मिश्रा
हरिद्वार। हर की पौड़ी की प्रबंधकारिणी संस्था श्री गंगा सभा रजि०, हरिद्वार के श्री गंगा सेवक दल के दलपति पुनीत त्रिपाठी एवं सचिव उज्जवल पंडित के नेतृत्व में तीर्थ पुरोहितों द्वारा कनखल के सती घाट एवं राज घाट पर आज स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस मौके पर दलपति पुनीत त्रिपाठी एवं सचिव उज्जवल पंडित ने कहा कि गंगा हमारी मां है। मां गंगा का आगमन करोड़ों हिंदू धर्मावलंबियों को मोक्ष देने के साथ-साथ हमारी विभिन्न संस्कृतियों को संरक्षण देने एवं पल्लवी तथा पोषित करने का भी काम है। इसलिए भगवती गंगा जी के प्रति मानव जाति को अपनी श्रद्धा रखते हुए इसके प्रत्येक घाट को स्वच्छ एवं सुंदर बनाए रखने में सहयोग करना चाहिए। हमारा प्रयास रहेगा कि प्रत्येक रविवार को हरिद्वार की नहीं अपितु बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को भी साथ लेकर गंगा के अलग-अलग घाटों पर यह स्वच्छता का अभियान चलाएं। हम प्रयास करेंगे कि नित्य ही इस कार्य को किया जाए इस अवसर पर अनिल कौशिक, जितेंद्र शास्त्री, अजय प्रधान, विश्वास शिवपुरी, सचिन गौतम, दीपांकर चक्रपाणि, वैभव भक्त, दिनेश मोर्चेवाले, तनिष्क शर्मा, यश त्रिपाठी, अरनव प्रधान, केशव शिवपुरी, पीयूष त्रिपाठी, भावेश सीखोला आदि उपस्थित रहे।
More Stories
हरिद्वार नगर निगम का बड़ा फैसला: दिवाली पर सफाईकर्मी-अधिकारी रहेंगे मुस्तैद, अवकाश रद्द, लापरवाही पर दो को कारण बताओ नोटिस।
शिवडेल स्कूल, हरिद्वार में दीपावली उत्सव की रंगारंग धूम, बच्चों ने दिखाई आर्ट एवं क्राफ्ट गतिविधि में अपनी प्रतिभा।
जनपद में शासकीय कार्यों में लापरवाही पर जिलाधिकारी ने किया एक तहसील कर्मचारी सस्पेंड।