
मनोज सैनी
हरिद्वार। हरिद्वार कुम्भ-2021 में श्री पंचायती निरंजनी अखाड़े की पहली पेशवाई को लेकर स्थानीय लोगों में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। कनखल में कांग्रेसियों ने श्री पंचायती निरंजनि अखाड़े की पेशवाई का जोरदार स्वागत किया। पेशवाई का स्वागत करने वालो में प्रदेश महासचिव संजय पालीवाल, प्रदेश सचिव एवं पूर्व पालिकाध्यक्ष प्रदीप चौधरी, महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल, ब्लॉक अध्यक्ष कनखल शुभम अग्रवाल, दिनेश वालिया जिलाध्यक्ष किसान कांग्रेस, सुन्दर मनवाल प्रदेश महासचिव किसान कांग्रेस, उदय वीर चौहान, उदित विद्याकुल, सतेन्द वशिष्ठ, सपना सिंह, निशा शर्मा, कौशल राजपूत, रचित अग्रवाल, सतीश दावढे, रूद्राक्ष अग्रवाल, प्रदीप कुमार, नवीन वालिया,धर्म वीर सैनी, उमेश गोयल आदि मौजूद रहे।
More Stories
पुलिस टीम ने आज सुबह 40 कर्मचारियों/मजदूरों और 12 वाहन चालकों का किया रेस्क्यू।
तहसील दिवस: 40 समस्याओं में से 17 का मौके पर ही निस्तारण।
नदियों/तालाबों का जलस्तर बढ़ा, प्रशासन सतर्क