
अरुण सैनी
रुड़की। मां गंगा को नहर बताने वाले अध्यादेश पर बीजेपी और कांग्रेस ने जमकर सियासत की लेकिन वो नहीं जानते थे मां गंगा के आस्तित्व के साथ सियासत करना,करोड़ों हिंदुओं की आस्था के साथ खेलना जैसा था जिसका अंजाम एक दिन उनको भुगतना जरूर था और आखिरकार आज आम आदमी पार्टी,आम जनता और करोड़ों हिंदुओं की आस्था के आगे सरकार को झुकना पड़ा और हरिद्वार में स्क्रैप चैनल के आदेश को आज मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने निरस्त कर दिया है।
महक सिंह सैनी द्वारा खुशी जताते हुए कहा,इस आदेश के बाद गंगा को अपना पुराना अस्तित्व एक बार दोबारा मिल जाएगा। और ये जीत आम आदमी की जीत है। यह जीत हर उस हिंदुओं की आस्था की जीत है जो मां गंगा को पूजते हैं और उसे नमन करते हैं। सैनी ने कहा 2016 में हरीश रावत सरकार ने जनता की भावनाओं से खिलवाड़ करते हुए और कुछ लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए गंगा को स्क्रैप चैनल का दर्जा दिया था। उसके बाद मौजूदा भाजपा सरकार ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में सरकार में आने पर इसके नाम को 24 घंटे में बदलने का वादा किया था लेकिन इन 4 सालों में भी भाजपा ने गंगा को लेकर कोई कदम नहीं उठाया। आम आदमी पार्टी ने जन भावनाओं का ख्याल रखते हुए मां गंगा के अस्तित्व के लिए लंबी लड़ाई लड़ी। आम आदमी पार्टी के कई कार्यकर्ताओं पर त्रिवेंद्र सरकार ने मुकदमे भी करवाए लेकिन आप मां गंगा के आस्तित्व को लेकर लगातार सड़कों पर आई। त्रिवेंद्र सरकार ने बाल आयोग द्वारा आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया और प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर को इस लड़ाई लड़ने से रोकने के लिए लिए नोटिस तक भेजा जिसका आम आदमी पार्टी ने दिल्ली समेत पूरे उत्तराखंड में कड़ा विरोध किया था। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर जगह जगह सरकार द्वारा मुकदमे भी दर्ज भी कराए गए लेकिन आम आदमी पार्टी, मां गंगा के सम्मान , और करोड़ों हिंदुओं की आस्था के साथ खिलवाड़ रोकने को पीछे नहीं हटी , आखिरकार आम आदमी पार्टी के आगे आज राज्य सरकार को झुकना ही पड़ा। सरकार को मजबूरन पीछे हटते हुए पुराना आदेश निरस्त करना पड़ा।
वहीं आप सेक्टर इंचार्ज शाह वकार चिश्ती ने कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को आड़े हाथों लेते हुए कहा, हरीश रावत ने ही यह पाप किया था और हरीश रावत जी को शर्म आनी चाहिए जो आज किस मुद्दे पर राजनीति करते हुए बेवजह का क्रेडिट लेने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं आप पूर्व प्रभारी विधानसभा पिरान कलियर ब्रहम सिंह धीमान भी इसे आप पार्टी की बड़ी जीत बताते हुए कहा कि यह सच्चाई की जीत है,आम आदमी समेत करोड़ों हिंदुओं की जीत है। उन्होंने कहा, सच्चाई के आगे झूठ ज्यादा दिन नहीं ठहर सकता है इसलिए आप के सड़कों पर उतरने से बौखलाई सरकार को आज बैकफुट पर आना ही पड़ा। सेक्टर इंचार्ज दुष्यंत महारथी ने हरीश रावत पर तंज कसते हुए कहा कि जब वह मुख्यमंत्री थे तो उन्हें तभी यह सोच लेना चाहिए था कि गंगा के अस्तित्व के साथ खिलवाड़ करना लोगों की आस्था से खिलवाड़ करने जैसा है। आज आम आदमी पार्टी मां गंगा के सम्मान की इस जीत को आम आदमी और करोड़ों हिंदुओं समेत उत्तराखंड प्रदेश की समस्त जनता को समर्पित करती है।
More Stories
सपा कार्यालय पर मनाया सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का जन्मदिन।
सिडकुल स्थित एचएमटी ग्रांड होटल में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 4 महिलाएं और 3 युवक गिरफ्तार।
ऑटो रिक्शा यूनियन के प्रधान ने लगाया यूनियन कार्यालय पर जबरन कब्जा करने का आरोप।