क्राइम ब्यूरो
हरिद्वार। कनखल थाना क्षेत्र में रहने वाली महिला ने अपने पति के विरुद्ध नाबालिग बेटियों के साथ छेड़छाड़ करने का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जांच के बाद आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी।
कनखल थाना प्रभारी निरीक्षक मुकेश चौहान ने बताया कि क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने अपने पति के खिलाफ नाबालिग बेटियों के साथ छेड़छाड़ करने का मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़िता ने तहरीर देकर बताया कि वह अपने घर का गुजारा करने के लिए काम करने जब बाहर जाती है तो उस दौरान उसका पति 8 वर्षीय व 14 वर्षीय बेटी के साथ अश्लील हरकतें करता है। बेटियों के विरोध करने पर उनके साथ मारपीट भी करता है। बेटियों ने बाप की इस हरकत की शिकायत जब की तो उसे काफी समझाने का प्रयास किया और कहा कि दोबारा बेटियों के साथ इस तरह की हरकत ना करे मगर काफी समझाने के बाद भी वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया और अकेले में बेटियों के साथ गलत इरादे से अश्लील हरकतें जारी रखी। पीड़िता की तहरीर पर आरोपी कलयुगी बाप के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। महिला दरोगा को मामले की जांच सौंप दी गई है। पीड़िता की दोनों नाबालिग बेटियों से पूछताछ करने के बाद आरोपी बाप की गिरफ्तारी की जाएगी।
More Stories
इस वार्ड में दोबारा निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेसियों ने मुख्य चुनाव आयुक्त को सौंपा ज्ञापन। मतदाताओं के नाम गायब होने व दोषियों के खिलाफ की कानूनी कार्यवाही की मांग।
निकाय चुनाव के बाद चाइनीज मांझे में उलझी भाजपा और कांग्रेस की राजनीति। नगर विधायक के खिलाफ कांग्रेसियों का प्रदर्शन, नगर विधायक ने कहा हार से बौखलाई कांग्रेस कर रही झूठा प्रचार।
हरिद्वार में 8-10 मार्च को होगी एनयूजे (आई) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, आदेश त्यागी को दी मुख्य संयोजक की जिम्मेदारी।