
क्राइम ब्यूरो
हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार में पति का एक हैवानियत भरा मामला सामने आया है जहां पति ने दोस्त के साथ मिलकर अपनी ही पत्नी के साथ दुष्कर्म कर डाला और किसी को बताने पर उसे जान से मारने की धमकी भी दी। कोतवाली हरिद्वार में अब पीडिता के पिता की ओर से तहरीर दी गयी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर पीडिता के पति सहित उसके दोस्त के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक राकेन्द्र सिंह कठैत ने बताया कि बहादराबाद हरिद्वार निवासी एक व्यक्ति ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया है कि उसने अपनी बेटी की शादी वर्ष 2020 में मोहित उर्फ अंकित निवासी खेकड़ा, बागपत (यूपी) से की थी। पिता का आरोप हैं कि शादी के बाद से ही उसकी बेटी का दहेज के लिए परेशान करते हुए उत्पीडन किया जा रहा था। इसी दौरान उसकी बेटी ने एक बेटे को जन्म दिया। जिस पर मायके वालों ने दामाद की मांग पूरा करते हुए उसे बाइक दे दी। इसके बाद भी उसकी बेटी के साथ और दहेज की खातिर मारपीट की जाने लगी। जिस पर वह अपनी बेटी को अपने घर ले आये। आरोप है कि 1 मई को उनका दामाद मोहित अपने दोस्त प्रिंस के साथ बेटी को लेने के लिए उनके घर पहुंचा और भविष्य में गलती न होने की बात कहते हुए अपने साथ ससुराल ले गया। घर से ले जाने के चार दिन बाद ही बेटी ने फोन कर घबराई हुई हालत में वापस ले जाने की बात कही। जिसको सुनकर वह अगले दिन बागपत पहुंचे और बेटी को अपने साथ अपने घर ले आये। घर पहुंचकर बेटी ने बताया कि उसका पति मोहित व उसका दोस्त प्रिंस उसको ससुराल ले जाने से पहले हरिद्वार के एक लाॅज में ले गयेे। जहां पर दोनों ने शराब पी और उसके साथ चाकू और तमंचे की नोक पर डरा धमका कर दुष्कर्म करते हुए धमकाया कि अगर किसी को इस बात की जानकारी दी तो जान से मार देगें। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
More Stories
नगर आयुक्त ने दिए दीपावली से पूर्व सफाई व्यवस्था चाक-चौबंद करने के निर्देश। बाजारों में रात्रि में चलेंगे कचरा कलेक्शन वाहन।
बैरागी कैंप पार्किंग ठेका विवाद: अवैध पार्किंग से होने वाली अवैध कमाई को लेकर भाजपा के दो पूर्व मंत्रियों की नूरा कुश्ती का खेल।
ललित नारायण मिश्र ने किया सीडीओ का पदभार ग्रहण। कहा सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का आमजन तक पहुंचना एवम् सफल क्रियान्वयन रहेगी प्राथमिकता।