Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

कल से 2 दिवसीय भ्रमण पर रहेंगे यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ। पढ़िए पूरा कार्यक्रम

लखपत सिंह राणा

रुद्रप्रयाग। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ कल दिनांक 07 अक्टूबर से दो दिवसीय केदारनाथ भ्रमण पर रहेंगे। जिलाधिकारी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री जी के निर्धारित कार्यक्रम को लेकर जनपद स्तरीय अधिकारियों को उनसे संबंधित आवश्यक तैयारियां एवं व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश श्री योगी आदित्यनाथ कल दिनांक 07 अक्टूबर (शनिवार) को दोपहर 2ः40 बजे हैलीपैड़ पीटीसी ग्राउंड नरेंद्रनगर से हैलीकाॅप्टर के माध्यम से जनपद हेतु प्रस्थान कर 3ः20 बजे श्री केदारनाथ हैलीपैड़ पहुंचेंगे। 3ः25 बजे केदारनाथ हैलीपैड़ से प्रस्थान कर 3ः30 बजे जीएमवीएन गेस्ट हाउस केदारनाथ में आगमन करेंगे। रात्रि विश्राम केदारनाथ में करेंगे। दिनांक 08 अक्टूबर (रविवार) को प्रातः 8ः30 बजे जीएमवीएन गेस्ट हाउस केदारनाथ से प्रस्थान कर 8ः40 बजे केदारनाथ हैलीपैड़ पहुंचेंगे। प्रातः 8ः45 बजे केदारनाथ हैलीपैड़ से प्रस्थान कर 9ः25 बजे बद्रीनाथ हैलीपैड़ पहुंचेंगे।
जिलाधिकारी डाॅ. सौरभ गहरवार ने मा. मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के उपरोक्त निर्धारित कार्यक्रम को लेकर जनपद स्तरीय अधिकारियों को हैलीपैड़ एवं कार्यक्रम स्थल पर शांति, कानून, यातायात व अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं के संपादन हेतु तैनाती के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री के श्री केदारनाथ धाम में आगमन से विदाई तक के लिए अपर जिलाधिकारी बीर सिंह बुदियाल मुख्य कार्यक्रम स्थल, हैलीपैड़ तथा संपूर्ण कार्यक्रम के दौरान आॅल ओवर मजिस्ट्रेट होंगे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. एचसीएस मार्तोलिया केदारनाथ में मेडिकल टीम, आॅक्सीजन, ब्लड ग्रुप की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। इसी तरह अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री केदारनाथ धाम योगेंद्र सिंह मुख्यमंत्री के आगमन से विदाई तक हैलीपैड़ एमआई-17 से मंदिर परिसर तक मुख्यमंत्री के साथ रहेंगे। साथ ही मंदिर दर्शन, पूजा इत्यादि समुचित व्यवस्था हेतु निमित्त मजिस्ट्रेट होंगे। सेक्टर अधिकारी मंदिर परिसर आशीष कुमार सिंह कार्यक्रम स्थल के प्रभारी होंगे। जीएमवीएन क्षेत्रीय प्रबंधक सुदर्शन सिंह खत्री भोजन, जलपान व अल्प विश्राम आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। अधिशासी अभियंता जल संस्थान अनीश पिल्लई केदारनाथ धाम में उपस्थित रहकर श्री केदारनाथ धाम में अवस्थित एमआई-17 हैलीपैड़, सैफ हाउस मंदिर परिसर, वीवीआईपी काॅटेज में पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। श्री बद्री-केदार मंदिर समिति के कार्याधिकारी रमेश चंद्र तिवारी मंदिर दर्शन, पूजा अर्चना की समुचित व्यवस्था, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत केदारनाथ चंद्रशेखर चैधरी तथा प्रभारी सुलभ इंटरनेशनल धनंजय पाठक श्री केदारनाथ धाम परिसर में साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। तहसीलदार ऊखीमठ दीवान सिंह राणा चारधाम हैलीपैड़ गुप्तकाशी के निमित्त मजिस्ट्रेट होंगे साथ ही संबंधित अधिकारियों के साथ आवश्यक समन्वय बनाते हुए शांति व कानून व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियो को उनसे संबंधित व्यवस्थाओं एवं दायित्वों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा से करने के निर्देश दिए हैं।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!