Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

स्थानीय लोगों के साथ कांग्रेसियों का संघर्ष आया जनता के काम: टोल प्लाजा से 15 किलोमीटर तक की गाड़ियों का आना जाना रहेगा फ्री

मनोज सैनी
हरिद्वार। 17 फरवरी को बोंगला- बहादराबाद का टोल प्लाजा चालू कर दिया गया था। टोल प्लाजा शुरू करने की खबर लगते ही स्थानीय कांग्रेसजन जिसमें कर्मचारी नेता राजबीर सिंह चौहान, राव आफाक आदि मौके पर पहुंच गए और सरकार व एनएएचआई के खिलाफ धरने पर बैठ गये।

उनकी मांग थी कि टोल प्लाजा के 20 किलोमीटर के दायरे में आने वाले सभी नागरिकों को टोल से मुक्त किया जाए लेकिन इस पर वार्ता असफल हुई। इसके बाद राजनीति चमकाने भाजपा विधायक सुरेश राठौर भी मौके पर पहुंच गए उन्होंने 10 किलोमीटर के दायरे में रहने वाले लोगों के लिये टोल फ्री की बात कही लेकिन उपस्थित लोगों ने उसे मनाने से इनकार कर दिया। बाद में विधायक जी ने अपने आफिस में बैठकर बात करने की बात कही लेकिन वहां उपस्थित लोगों ने कहा कि बात टोल प्लाजा पर ही होगी आफिस में नहीं क्योंकि ऑफिस में वहीं बात होगी जो विधायक जी चाहते है लेकिन जनता को विधायक जी की बात नहीं अपनी बात करनी है।

बाद में कर्मचारी नेता ने 15 किलोमीटर के दायरे में रहने वाले लोगों के लिये टोल फ्री की बात रखी जिसे अधिकारियों ने मान लिया।

 

टोल शुरू करने से पहले टोल प्लाजा पर स्थानीय लोगों को कोई छूट नहीं थी जिसको लेकर आज समस्त स्थानीय लोगों के साथ संघर्ष का रास्ता अपनाना पड़ा। स्थानीय नागरिकों द्वारा किए गए संघर्ष के परिणाम स्वरूप अंततः यह फैसला टोल प्लाजा प्रबंधन एवं स्थानीय निवासियों के साथ हुआ कि टोल प्लाजा के चारों ओर 15 किलोमीटर तक की गाड़ियों का आना जाना फ्री रहेगा जिसके लिए आपको अपना आधार कार्ड दिखाकर एक पास दिया जाएगा जो आपकी गाड़ी पर चस्पा करना होगा। उसके उपरांत आधार कार्ड की भी आवश्यकता नहीं होगी।फास्टैग लगी गाड़ी वाले लोगों को अपनी गाड़ी का रजिस्ट्रेशन एवं आधार की फोटो कॉपी टोल प्लाजा ऑफिस पर जमा करा कर आपका फास्ट टैग भी फ्री हो जाएगा अर्थात उसके उपरांत फास्टैग से भी कोई कटिंग नहीं हो पाएगी। जब तक स्थानीय लोग टोल प्लाजा ऑफिस पर अपने कागज जमा करा कर रजिस्ट्रेशन नहीं कराते तब तक फास्ट टैग को ढक कर गाड़ी पास करनी होगी। यह सब कुछ स्थानीय लोगों के सहयोग एवं एकता के बल पर ही संभव हो सका। इस मौके पर राजबीर सिंह चौहान जी के साथ मुख्य रूप से वीर प्रताप चौहान,कृष्ण कुमार लाला, चंदन सिंह चौहान, अर्जुन सिंह चौहान, नीरज चौहान, विनीत चौहान, रेशू चौहान, राव आफाक, राजीव चौधरी, मोहित, संदीप ,अमरीश, अमित सिंह ,आशुतोष, वीरेश चौहान, रामकुमार, प्रवीण चौहान, हिमांशु चौहान, अभिषेक चौहान, रामकिशन प्रधान प्रधान, तेलूराम प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

Share
error: Content is protected !!