Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

कांग्रेसियों ने खेली फूलों की होली, कहा अतीत को भूलकर आगे बढ़ने का समय

मनोज सैनी
हरिद्वार। आर्य नगर व शारदा नगर के सक्रिय कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मनोज सैनी के संयोजन में होटल होली बेसिल, आर्य नगर चौक में होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। देर रात तक चले कार्यक्रम में उपस्थित सभी कांग्रेस जनों ने अतीत को भुलाकर आगे बढ़ने का संकल्प लिया और होली कार्यक्रम का भरपूर आनन्द लिया।

सर्वप्रथम कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती सन्तोष चौहान, मेयर प्रतिनिधि श्री अशोक शर्मा, डॉ0 सुशील चौहान, श्री मुरली मनोहर जी, नीरव साहू, पार्षद अनुज सिंह, मेयर के निजी सहायक देवेश गौतम, पूर्व सभासद कमलेश शर्मा, वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री श्रीमती बीना कपूर, मेयर प्रतिनिधि श्रीमती पार्वती नेगी, वीरेंद्र भारद्वाज, महेंद्र गुप्ता, जगदीश प्रसाद, चन्द्रपाल, ललित सैनी, तेजस्वी गुप्ता को निम्बू व मिर्ची की माला(नजर बट्टू) व होली की स्पेशल माला पहनाकर स्वागत किया।

कार्यक्रम में अपना उदबोधन देते हुए श्रीमती सन्तोष चौहान ने कहा कि होली रंगों का त्यौहार है और इस त्यौहार में आपसी रंजिश को भुलाकर हमें आगे बढ़ना है। डॉ0 सुशील शर्मा ने कहा कि हाल ही में सम्पन्न हुए विधान सभा चुनाव में सभी ने अपेक्षा से ज्यादा काम किया। उन्होंने कहा कि चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी श्री सतपाल ब्रह्मचारी भले ही हार गए हो मगर उन्होंने लोगों के दिलों में अपनी जगह बना ली है। कार्यक्रम में महापौर प्रतिनिधि अशोक शर्मा ने अतीत को भूलकर आगे बढ़ने और जनता की समस्याओं को उठाने की बात की। कार्यक्रम में देवेश गौतम, नीरव शाह, मुरली मनोहर, वीरेंद्र भारद्वाज, महेंद्र गुप्ता, चन्द्रपाल रघुवंशी, बीना कपूर, बृज मोहन बड़थ्वाल, पार्वती नेगी, कमलेश शर्मा ने भी अपने अपने विचार रखे। तत्पश्चात सभी ने फूलों की होली खेलकर एक दूसरे को होली की बधाइयां दी।

कार्यक्रम में वार्ड अध्यक्ष अमित गुप्ता, ओम प्रकाश, भूलेराम चौधरी, सतीश कुमार, प्रियांशु सैनी, मोहित बक्शी, साहिल, राजेन्द्र गुप्ता, सरोज नेगी, सुरभि, रश्मि नेगी, सूरज गुप्ता, लक्ष्य भारद्वाज, कमलेश भारद्वाज, बृज मोहन बड़थ्वाल, रजत कुमार, शालिनी सैनी, अभय, भूमिका, राजेन्द्र मलिक, नीलम, पूनम आदि उपस्थित थे।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!