
ब्यूरो
हरिद्वार। भाजपा के उत्तराखंड प्रदेश प्रभारी द्वारा कांग्रेस जनों के बारे में गत दिवस अपशब्द कहे जाने के विरोध में महानगर कांग्रेस हरिद्वार के तत्वधान में भाजपा प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम के खिलाफ प्रदर्शन कर चंद्राचार्य चौक पर दुष्यंत गौतम का पुतला भी दहन किया गया। पूर्व राज्यमंत्री डॉ संजय पालीवाल ने कहा कि यह भाजपा प्रभारी दुष्यंत गौतम जब भी उत्तराखंड आता है किसी ना किसी को आधार बनाकर महिलाओं की बेईज्जती करता है। इस बार इसने कांग्रेस को आधार बनाकर कहा कि कांग्रेसजन जब भी मंदिर जाते हैं तो महिलाओं को छेड़ते हैं। जो सीधी सीधी उत्तराखंड की मातृ शक्ति का अपमान है। इसको तुरंत भाजपा से पदमुक्त कर देना चाहिए।महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा कि भाजपा प्रभारी दुष्यंत गौतम की मानसिक हालत ठीक नहीं है। इसको तुरंत इलाज की आवश्यकता है या तो भाजपा इसका इलाज करें नहीं तो कांग्रेस के कार्यकर्ता इसका सड़कों पर इलाज करेंगे। कांग्रेस के कार्यकर्ता इसको हरिद्वार में नहीं घुसने देंगे।
महिला जिलाध्यक्ष विमला पांडे व पूर्व पालिका अध्यक्ष प्रदीप चौधरी ने कहा कि उत्तराखंड भाजपा के पदाधिकारी/ विधायकों की हरकतें तो महिला विरोधी काफी समय से चल रही हैं। परंतु हाल ही का अंकिता भंडारी हत्याकांड ने तो सारी हदें पार कर दी हैं। एक माह व्यतीत होने पर अब तक जांच पूरी ना होना ऐसा लगता है इस पर भी और केसों की तरह बर्फ में दबाया जा रहा है। यह भाजपा क्या महिलाओं को सम्मान देंगे। पूर्व सभासद संजय शर्मा व पूर्व युवा अध्यक्ष रविश भाटिजा ने कहा कि कांग्रेस हमेशा महिलाओं को सम्मान देती है तथा देती रहेगी। परंतु भाजपा ने हमेशा महिलाओं का शोषण किया है जो किसी से छिपा नहीं है। इतिहास गवाह है।ब्लॉक अध्यक्ष कनखल शुभम अग्रवाल तथा भेल संयोजक अशोक उपाध्याय ने कहा कि यदि जल्द ही इस भाजपा प्रभारी ने उत्तराखंड की मातृशक्ति से माफी नहीं मांगी तो यह समझा जायेगा कि यह इनकी सोची समझी साजिश है और आगे भी इसी तरह मातृशक्ति की बेईज्जती करते रहेंगे। कांग्रेस इन्हें सड़कों पर समझाएगी। कार्यक्रम में प्रदेश सचिव जटाशंकर श्रीवास्तव, प्रदेश सचिव दिनेश पुंडीर, सुनील कुमार अध्यक्ष एस सी प्रकोष्ठ, आकाश बिरला अध्यक्ष आईटी प्रकोष्ठ, अरविंद चंचल, पार्षद मेहरबान खान, वरि0 नेता मनोज सैनी, नवेज अंसारी, रचित अग्रवाल, वसीम सलमानी, सौरभ सैनी, जितेंद्र कुमार, हरिशंकर प्रसाद, बी पी चौहान, बृजमोहन बर्थवाल, वीरेंद्र भारद्वाज, हरद्वारी लाल, करण सिंह राणा, एल एस रावत, सत्येंद्र वशिष्ठ, जगदीप असवाल, रंजीत पांडे, भूषण सिंह, राजेश चौहान, हितेश चौहान आदि कांग्रेस जन उपस्थित रहे।
More Stories
दीपावली से पूर्व पुलिस ने फर्जी मावा गिरोह का किया भंडाफोड़, पकड़ा 10 क्विंटल नकली मावा।
नगर आयुक्त ने दिए दीपावली से पूर्व सफाई व्यवस्था चाक-चौबंद करने के निर्देश। बाजारों में रात्रि में चलेंगे कचरा कलेक्शन वाहन।
बैरागी कैंप पार्किंग ठेका विवाद: अवैध पार्किंग से होने वाली अवैध कमाई को लेकर भाजपा के दो पूर्व मंत्रियों की नूरा कुश्ती का खेल।