Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

कांग्रेसियों ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन भेज मांग की कि बेलडा प्रकरण की हो सीबीआई जांच।

मनोज सैनी

हरिद्वार। बेलडा प्रकरण को लेकर कांग्रेसजनो ने पूर्व महासचिव वरुण बालियान के नेतृत्व मे हरिद्वार सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन प्रेषित किया है।

स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मुरली मनोहर ने कहा की बेलडा प्रकरण को लेकर सरकार का रवैया उदासीन है। स्थानीय प्रशासन दलितों की का उत्पीडन करने का कार्य कर रहा है इसलिए हम मांग करते हैं की बेलडा प्रकरण की सीबीआई जांच होनी चाहिए।
पूर्व महासचिव वरूण बालियान ने कहा कि बेलडा प्रकरण को लेकर रूड़की चल रहे धरने को हमारा पूर्ण समर्थन है और सरकार से मांग करते हैं की बेलडा प्रकरण में दलितों के साथ जिन स्थानीय अधिकारीयो ने अत्याचार किया है उनको तत्काल प्रभाव से निलंबित कर पुलिस के लाठीचार्ज में घायलों व मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा व सरकारी नौकरी दी जाये।
महानगर कार्यकारी अध्यक्ष अमन गर्ग ने कहा की उत्तराखंड सरकार दलित विरोधी है और बेलडा प्रकरण से ये साफ हो गया है। उन्होने कहा की यदि सरकार जल्द दलितों को न्याय दिलाने का काम नहीं करती तो कांग्रेस इसके खिलाफ आंदोलन‌ भी करेगी। पार्षद इसरार सलमानी व‌ पार्षद महावीर वशिष्ठ ने कहा की उत्तराखंड सरकार से हमारी मांग है कि पुलिस द्वारा बेवड़ा प्रकरण में निर्दोष लोगों पर लगायें गये सभी मुकदमे वापिस किये जाये।
ज्ञापन देने वालों में पार्षद सुहैल कुरैशी, पार्षद उदयवीर चौहान, पार्षद तहसीन अंसारी, पार्षद जफर अब्बासी, पार्षद प्रतिनिधि सद्दीक गौड, पुनीत कुमार, ब्लाकों के अध्यक्ष विकास चंद्रा , विमल साटू, अमित नौटियाल, जतिन हांडा, शौकत , अवधेश कुमार आदि कांग्रेसी नेता शामिल रहे।

Share
error: Content is protected !!