मनोज सैनी
हरिद्वार। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, मायापुर, हरिद्वार के तत्वाधान में विगत दिनों हुई हरिद्वार की बेटी के साथ रेप व उसके बाद की गयी निर्मम हत्या को लेकर सुभाष घाट पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर शौक प्रकट करते हुए माँ गंगा से बच्ची की आत्मा की शांति कि प्रार्थना कर श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि सभा में महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष संजय अग्रवाल व ब्लॉक मायापुर अध्यक्ष रवि कश्यप ने संयुक्त रूप मे कहा कि तीर्थनगरी मे दिन प्रतिदिन अपराध बढ़ते जा रहे है और शासन प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। जिसका खामियाजा ग्यारह वर्षीय बच्ची की निर्मम हत्या बया कर रही है। रवि कश्यप ने कहा कि बच्ची कि निर्मम हत्या से तीर्थनगरी की आवाम अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंतित है। पुलिस प्रशासन को शीघ्र आरोपियों को गिरफ्तार कर जनता की मांग पर फांसी दी जाये। नगर निगम पार्षद महावीर वशिष्ठ, अमन गर्ग व राजीव भार्गव ने कहा कि पुलिस प्रशासन केवल दोपहिये वाहनों के चालान में मशगूल है और तीर्थनगरी में अवैध नशा खुलकर परोसा जा रहा है जिससे दिन प्रतिदिन तीर्थनगरी में अपराध बढ़ते जा रहे है। पुलिस प्रशासन को अपनी कार्यशैली में सुधार करना होगा। तभी अपराधों पर अंकुश लगाया जा सकता है। बच्चियों की सुरक्षा को लेकर तीर्थनगरी के लोग चिंतित है आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाये। श्रद्धांजलि देने वालों में महंत श्याम पुरी, सुभाष कपिल, सुरेंद्र सैनी, इंद्र कुमार गॉड, आशीष शर्मा, रविश बटिजा, तुषार कपिल, टिंकू एकलव्य गौस्वामी, गार्गी राय, नीलम शर्मा, रूबी राय, राहुल चौहान, दीपक कोरी, विजय ठाकुर, अरविन्द चौहान, जितेंद्र गुप्ता, आशीष भारद्वाज, कारण सिंह राणा, अनुज गुप्ता, प्रशांत शर्मा, शानू गिरी, ॐ प्रकाश शर्मा, विक्की आदि शामिल थे।

More Stories
डॉ हरक सिंह रावत ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से की 14 दिसंबर को दिल्ली में होने वाली महारैली की समीक्षा।
14 दिसंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में होने वाली “वोट चोर-गद्दी छोड़” महारैली में भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता करेंगे कूच।
शादी का झाँसा देकर पीड़िता से दुष्कर्म कर अफ़्रीका भाग गए आरोपी को दिल्ली एयरपोर्ट से दबोच लाई पुलिस।