Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

कांग्रेसियों ने सुभाष घाट और अंबेडकर पार्क, टीबड़ी में बाबा साहब को किया याद। बाबा के दिखाए रास्ते पर चलने का लिया संकल्प।

मनोज सैनी

हरिद्वार। बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी की जयंती के अवसर पर महानगर कांग्रेस द्वारा सुभाष घाट स्थित कार्यालय पर बाबासाहेब को पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी ने कहा कि बाबा साहेब ने देश को संविधान के रूप में लोगों को जीने का अधिकार दिया, आज हम उनकी जयंती के अवसर पर यह संकल्प लेते हैं कि उनके दिखाए मार्ग पर चलने का काम करेंगे। कार्यकारी अध्यक्ष अमन गर्ग ने कहा कि बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर हम कांग्रेसजन यह संकल्प लेते हैं कि बाबासाहेब ने संविधान के माध्यम से गरीब, मजदूर, शोषितों को जो अधिकार दिलाने का काम किया, उसको और मजबूत करने का काम करेंगे। प्रदेश कांग्रेस सदस्य मुरली मनोहर और राजवीर सिंह ने बाबा साहेब की जयंती के मौके पर कहा कि अंबेडकर जी ने संविधान निर्माण से देश के सभी वर्गों को समान अधिकार दिया, आज केंद्र की सरकार उन अधिकारों का हनन करना चाहती है, आज हम यह संकल्प लेते हैं कि लोगों के अधिकारों के लिए लड़ने का काम करेंगे और बाबासाहेब के दिए हुए संविधान की रक्षा करेंगे। पूर्व अध्यक्ष ओ. पी. चौहान और पार्षद राजीव भार्गव ने कहा कि बाबा साहेब की जयंती के अवसर पर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि हम उनके दिखाए मार्ग पर चलकर समाज में गरीब, मजदूर, शोषित वर्ग और महिलाओं को संविधान के द्वारा दिए गए अधिकारों को दिलाने का काम करेंगे। वरिष्ठ नेता वीरेंद्र श्रमिक और बी. एस. तेजियान ने कहा कि बाबा साहेब की जयंती के अवसर पर हम यह संकल्प लें कि बाबा साहेब के द्वारा दिए गए संविधान की रक्षा से ही लोगों के अधिकारों की रक्षा हो सकेगी। इस मौके पर मायापुर ब्लॉक अध्यक्ष विमल शर्मा साटू, शुभम जोशी, ओम मलिक, रिषभ वशिष्ठ, नितिन यादव, नरेश चनयाना, कैलाश प्रधान, दीपक कोरी, रवि ठाकुर, याज्ञिक वर्मा, निखिल सौदाई, सत्यम शर्मा, अमित नौटियाल, रणवीर शर्मा, वेदांत उपाध्याय, आर्यन राठौर, करण सिंह राणा, विकास चंद्रा, गोविन्द निषाद आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

दूसरी और अंबेडकर पार्क टीबड़ी में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा बाबा साहब डॉ0 भीमराव अंबेडकर जी की जयंती हर वर्ष की तरह  मनाई गई। इस अवसर पर सभी ने बाबा साहब की प्रतिमा पर फूलमाला अर्पित की। इस अवसर पर प्रदेश महासचिव डॉ संजय पालीवाल व विधायक ई0 रवि बहादुर ने कहा कि बाबा साहब के बारे में बताया कि बाबा साहब के बारे में ज्यादा बोलना सूरज को दिया दिखाना जैसा है। बाबा साहब जैसा व्यक्ति शायद ही किसी जन्म में अवतरित हो। जिनके द्वारा रचित संविधान को हिंदुस्तान ही नहीं विदेशों में भी सराहना की तथा उन पर अमल किया। मेयर अनिता शर्मा ने सभा में आयीं अनेक वृद्ध माताओं को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया तथा बताया कि बाबा साहब ने महिलाओं को बराबर का सम्मान देने का कानून बनाया जिसको कांग्रेस सरकार अमल में लाई और महिलाओं की बराबरी की भागीदारी का अधिकार दिलाया। पूर्व महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल व प्रदेश सचिव अनिल भास्कर ने कहा कि बाबा साहब जैसा युगपुरुष सदियों में अवतार लेता है बाबा साहब ने 17 डिग्री हासिल की तथा उनको 27 भाषाओं का ज्ञान हो वह कोई साधारण व्यक्ति नहीं बल्कि उस जमाने का कंप्यूटर रहा होगा। ऐसा हमारा विशवास है। जिन्होंने भारत का संविधान कानून मंत्री रहते किया जिस पर आज भी भारत का संविधान कायम है तथा उसका अनुसरण अनेक देश करते हैं। हांलाकि वर्तमान केंद्र सरकार ने बाबा साहब के संविधान में अनेक बदलाव किए हैं जिसे कांग्रेस पार्टी पुनः मूल स्वरूप में वापस लाने को वचनबद्ध है। पूर्व पार्षद अशोक शर्मा व कार्यक्रम संयोजक मनोज जाटव ने वहां आए बच्चों को कॉपी पेंसिल तथा अनेक पाठ्य सामग्री वितरित की तथा कहा कि आज सभी को बराबर का हक प्राप्त है। यह सब बाबा साहब की देन है। हम बाबा साहब को सादर नमन करते हैं। कार्यक्रम में नवनियुक्त ग्रामीण जिलाध्यक्ष राजीव चौधरी, एससी एसटी के महानगर अध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष मायापुर विकास चंद्रा, कनखल ब्लॉक अध्यक्ष जतिन हांडा, ओबीसी महानगर अध्यक्ष राजेंद्र श्रीवास्तव व ओबीसी विधानसभा अध्यक्ष इंजीनियर अंकुर सैनी का माल्यार्पण कर स्वागत भी किया गया। कार्यक्रम में पूर्व युवा जिला अध्यक्ष रविश भटिजा, प्रदेश प्रवक्ता हिमांशु बहुगुणा, पार्षद जफर अब्बासी, पार्षद तहसीन अंसारी, प्रदेश सचिव दिनेश पुंडीर, शुभम अग्रवाल, शैलेंद्र एडवोकेट, चौ गुलबीरसिंह, नवेज अंसारी, मनोज सैनी, वसीम सलमानी, देवेश गौतम, वेद रानी, आरबीएल वर्मा, जगदीप असवाल, त्रिपाल शर्मा, सत्येंद्र वशिष्ठ, सुमित भाटिया, बृजमोहन बड़थ्वाल, हरद्वारी लाल, कार्तिक शर्मा, समर्थ अग्रवाल, तेजस्वी गुप्ता, कुशल पाल सैनी, संगम शर्मा, चंद्रपाल चाचा आदि अनेक कांग्रेसजन उपस्थित रहे।

Share
error: Content is protected !!