
मनोज सैनी
रुड़की। कांग्रेस पार्टी एक तरफ तो महिलाओं के सम्मान की बात करती है और उन्हें उत्तर प्रदेश चुनाव में 40 प्रतिशत टिकट देने का वादा भी करती है। मगर उत्तराखंड में उसके बड़े नेता पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल कांग्रेस पार्टी आलाकमान के महिलाओं के सम्मान वाले दावों को पलीता लगाते नजर आ रहे है और महिलाविरोधी नेताओं को बढ़ावा देने का काम कर रहे हैं। इसका उदाहरण आज रुड़की में देखने को मिला। जब सैनी सम्मेलन के नाम पर गुमराह करके सर्वसमाज के एक सम्मेलन में शिरकत करने हरीश रावत व गणेश गोदियाल पहुंचे तो सम्मेलन के बाहर सम्मेलन के आयोजक की धर्मपत्नी श्रीमती सुमित्रा सैनी अपने पति साहब सिंह से इंसाफ और समाज से न्याय की गुहार को लेकर अपने बेटे, पोतों पोतियों को लेकर धरने पर बैठी थी। मगर न तो हरीश रावत और न प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने पीड़ित महिला को नजर अंदाज कर कार्यक्रम में पहुंच गए। महिला विरोधी होने का इससे बड़ा उदाहरण और क्या हो सकता है कि प्रदेश के पूर्व मुखिया हरीश रावत व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने पीड़ित महिला के पास जाकर उसकी समस्यायों को सुनना भी गंवारा नहीं समझा, फिर किस मुँह से कांग्रेस पार्टी महिलाओं के सम्मान की बात करती है। महिला का आरोप है कि साहब सिंह ने उसे मारपीट कर घर से धक्के देकर बाहर निकाल दिया था और बिना तलाक लिये वह किसी अन्य समाज की महिला के साथ रह रहा है। ऐसे महिला विरोधी नेता को उत्तराखंड की राजनीति में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत व कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल बढ़ावा देने का काम कर रहे हैं और पीड़ित महिला न्याय और इंसाफ के लिये दर दर की ठोकरें खा रही है मगर उसे और उसके परिवार को न तो इंसाफ मिल रहा है और न समाज से न्याय।
More Stories
नगर आयुक्त ने दिए दीपावली से पूर्व सफाई व्यवस्था चाक-चौबंद करने के निर्देश। बाजारों में रात्रि में चलेंगे कचरा कलेक्शन वाहन।
बैरागी कैंप पार्किंग ठेका विवाद: अवैध पार्किंग से होने वाली अवैध कमाई को लेकर भाजपा के दो पूर्व मंत्रियों की नूरा कुश्ती का खेल।
ललित नारायण मिश्र ने किया सीडीओ का पदभार ग्रहण। कहा सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का आमजन तक पहुंचना एवम् सफल क्रियान्वयन रहेगी प्राथमिकता।