Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

कांग्रेस की रीति और नीति से प्रभावित होकर सैकड़ों ग्रामीणों ने ली कांग्रेस की सदस्यता

सुनील मिश्रा
हरिद्वार। ज्वालापुर विधानसभा के कई गांवों में विधानसभा प्रभारी बालेश्वर सिंह ने जनसंपर्क किया और कार्यकर्ताओं की बैठक ली। वहीं रसूलपुर टोंगिया में जिला उपाध्यक्ष दिनेश कुमार के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी की रीति और नीति से प्रभावित होकर सैकड़ों ग्रामीणों ने कांग्रेस की सदस्यता ली। हरिद्वार जिला उपाध्यक्ष दिनेश कुमार के नेतृत्व में रसूलपुर टोंगिया के वरिष्ठ समाजसेवी पोपिन सहित लगभग 150 लोगों ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ली। कार्यक्रम की अध्यक्षता पुनीत कुमार व संचालन (मेयर प्रतिनिधि) हारून मन्सूरी ने किया।

दिनेश कुमार ने सदस्यता ग्रहण करने वाले लोगों से वादा किया कि कांग्रेस पार्टी सभी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेगी। उत्तराखंड में कांग्रेस सरकार बनने के बाद घाड क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। दिनेश कुमार ने कहा कि सरकार बनते ही घाड क्षेत्र में इंडस्ट्रीज लगाई जाएंगी जिससे युवाओं को रोजगार मिलेगा।
वहीं विधानसभा प्रभारी बालेश्वर सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी सर्व समाज की पार्टी है। मजदूर किसान की पार्टी है और सभी का हित कांग्रेस पार्टी में है। उन्होंने केंद्र की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि हिटलर नरेंद्र मोदी जबरदस्ती किसानों पर कानून थोप रहे हैं जबकि किसान इस कानून को नहीं चाहते हैं। कांग्रेस पार्टी किसानों के साथ हर वक्त खड़ी है।
इस मौके पर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अनु, दर्शन लाल, जिला पंचायत सदस्य रोशन लाल, बहादराबाद ब्लॉक प्रमुख पिर्यवर्त, एडवोकेट सतीश दुबे, यूथ जिलाध्यक्ष अमरदीप रोशन, जिला महासचिव शारिक अली, ब्लॉक अध्यक्ष आदेश कटारिया,पूर्व राज्य मंत्री नासिर अली, जिला महासचिव शुर्यकांत, जिला सचिव हरेंद्र सिंह, ब्लॉक उपाध्यक्ष सोविन्दर सिंह ,सुमित सैनी आदि सेकड़ो लोग मौजूद रहे।

Share
error: Content is protected !!