
मनोज सैनी
हरिद्वार। ट्रक यूनियन कार्यालय लक्सर पर कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्षों का सम्मान कार्यक्रम लक्सर के वरिष्ठ नेता डॉक्टर उमादत्त शर्मा के संयोजन एवं नगर कांग्रेस अध्यक्ष अरुण चौधरी की अध्यक्षता तथा प्रदेश महासचिव राजेश रस्तौगी के संचालन में आयोजित किया गया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष राजीव चौधरी, लक्सर नगर अध्यक्ष अरुण चौधरी, सुल्तानपुर नगर अध्यक्ष राजा सन्नवर अली, सुल्तानपुर ब्लॉक अध्यक्ष गुफरान अंसारी, लक्सर ब्लॉक अध्यक्ष मुकेश सैनी, मौहम्मदपुर बुजुर्ग ब्लॉक अध्यक्ष आकिल हसन, धनपुरा ब्लाक अध्यक्ष जाबिर शाह का कांग्रेसियों द्वारा माल्यार्पण कर राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, करन माहरा, हरीश रावत, यशपाल आर्य, कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद के नारों के साथ अभिनंदन किया गया तथा सब की उपस्थिति में ब्लॉक अध्यक्ष एवं नगर अध्यक्षों को नियुक्ति पत्र बांटे गए। इस अवसर पर कांग्रेस के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष राजीव चौधरी ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष करण माहरा के नेतृत्व में राज्य भर में कांग्रेस संगठन का निर्माण हो रहा है, चौधरी ने कहा कि कांग्रेस के सभी नवनियुक्त ब्लॉक एवं नगर अध्यक्ष को किसी भी प्रकार की गुटबाजी से दूर रहकर पार्टी को मजबूत करने का कार्य करना है, जिसके लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी की तरफ से प्रभारी नियुक्त होंगे, वह लगातार संगठन निर्माण के कार्य को देखेंगे और समीक्षा करेंगे। चौधरी ने कहा कि जिला हरिद्वार ग्रामीण कांग्रेस भाजपा के कुप्रचार का जवाब देने के लिए सोशल मीडिया की मजबूत टीम का गठन करेगी। चौधरी ने लक्सर विधान सभा क्षेत्र के सभी ब्लॉक एवम नगर कांग्रेस अध्यक्षों से 10 मई से पूर्व अपनी अपनी कमेटी तथा बूथ कमेटी गठित किये जाने के निर्देश दिए हैं। राष्ट्रगान के बाद कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की गई। सम्मान समारोह को डॉ उमादत्त शर्मा, पीसीसी सतेंद्र सैनी, प्रदेश सचिव बालेश्वर सिंह, प्रदेश महासचिव राजेश रस्तौगी, कांग्रेस नेता सुरेन्द्र शर्मा, कांग्रेस नेता अदनान खान, अरुण चौधरी , महानगर हरिद्वार एससीएसटी विभाग के अध्यक्ष विपिन पेवल, खानपुर ब्लॉक अध्यक्ष नीटू चौधरी, युवा कांग्रेस अध्यक्ष केश खुराना, सेवादल की नगर अध्यक्ष बबली देवी आदि ने सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुये नए अध्यक्षों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की हैं। कार्यक्रम में संदीप चौधरी, संजीव चौधरी, रजत चौधरी, अखिल चौधरी, अनिल चौधरी, अर्जुन सैनी, आकिल हसन, मुकेश सैनी, गुफरान, राजा सन्नवर अली, अरुण चौधरी, जाकिर शाह, जाबिर, डॉ राकेश शर्मा, रविन्द्र खारी उर्फ रवि आदि उपस्थित थे।
More Stories
स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संगठन ने स्वतंत्रता सेनानी स्तम्भ पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया ध्वजारोहण।
सैनी सभा(रजि0), सैनी आश्रम ज्वालापुर की आम सभा की बैठक संपन्न।, हजारों हजार लोगों ने किया प्रतिभाग, पास किए 6 प्रस्ताव।
पंचायत चुनाव में कांग्रेस का परचम लहराने पर कांग्रेसजनों ने मिठाई बांटकर मनाई खुशी।