Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

कांग्रेस द्वारा जनपद में बाढ़ के आंकलन के लिए बनाई गई कमेटी की हुई बैठक। 3 दिन के भीतर विभिन्न देनी होगी रिपोर्ट। पढ़िए पूरी खबर

मनोज सैनी
हरिद्वार। उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा द्वारा हरिद्वार जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में आई बाढ के कारण किसानों, व्यापारियों एवं आम जन को हुए नुकसान के आंकलन हेतु गठित प्रदेश स्तरीय कमेटी की बैठक आज कमेटी के अध्यक्ष पूर्व मंत्री नवप्रभात की अध्यक्षता में डाम कोठी हरिद्वार में सम्पन्न हुई।
बैठक में कमेटी के अध्यक्ष नवप्रभात ने अवगत कराया कि हरिद्वार जनपद के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में बाढ से हुए नुकसान के आंकलन के लिए सभी 11 विधानसभा क्षेत्रों में सब कमेटियों का गठन किया गया है। सब कमेटियां अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में बाढ से हुए नुकसान का आंकलन कर यह भी पता करेगी कि स्थानीय प्रशासन द्वारा बरसात से पूर्व स्थानीय लोगों व किसानों को बाढ के पूर्वानुमान की चेतावनी दी गई थी अथवा नहीं। प्रशासन द्वारा बाढग्रस्त क्षेत्रों में पीडितों व प्रभावितों को रेस्क्यू के लिए रिलीफ कैम्प लगाये गये थे या नहीं। प्रशासन द्वारा प्रभावित क्षेत्र चिन्हित किये गये अथवा नहीं तथा किसानों व व्यापारियों को हुए नुकसान का मुआबजा देने के लिए क्या नीति निर्धारित की गई है? उन्होंने यह भी कहा कि इस बात का भी पता लगाया जाय कि पीडित किसानों द्वारा लिये गये लोन की रिकवरी रोकी गई है या नहीं। प्रशासन द्वारा मवेशियों के लिए चारा तथा किसानों को अगली फसल के लिए खाद-बीज की कोई व्यवस्था या योजना बनाई गई है अथवा नहीं।
उन्होंने कहा कि क्या प्रशासन द्वारा बाढ सुरक्षा योजना व जल निकास रोकने हेतु बांध या नालो का निर्माण नंमामि गंगे परियोजना के तहत करने की कोई योजना बनाई गई है?
समिति के सचिव विजय सारस्वत ने बताया कि समस्त विधानसभाओं में विधायक तथा विधानसभा प्रत्याशियों को बाढ आंकलन के लिए बनाई गई। सब कमेटियों का अध्यक्ष तथा जिला अध्यक्षों को संयोजक बनाया गया है। सब कमेटी में हरिद्वार विधानसभा में श्री सतपाल ब्रहमचारी अध्यक्ष तथा अमन गर्ग संयोजक, हरिद्वार ग्रामीण में विधायक श्रीमती अनुपमा रावत तथा अध्यक्ष राजीव चौधरी को संयोजक, ज्वालापुर में विधायक रवि बहादुर अध्यक्ष तथा अंकित चौहान संयोजक, लक्सर में राजीव चौधरी अध्यक्ष तथा अरूण चौधरी संयोजक, खानपुर में विरेन्द्र जाति अध्यक्ष तथा नीटू चौधरी संयोजक, मंगलौर में संजीव प्रधान अध्यक्ष तथा प्रद्युम्मन अग्रवाल संयोजक, रूडकी में यशपाल राणा अध्यक्ष तथा राजेन्द्र चैधरी संयोजक, भगवानपुर में विधायक श्रीमती ममता राकेश अध्यक्ष तथा रूप सिंह चौधरी संयोजक, झबरेड़ा में विधायक विरेन्द्र जाति अध्यक्ष तथा अश्विनी चैधरी संयोजक, पिरान कलियर में विधायक फुरकान अहमद अध्यक्ष तथा सुभाष सैनी संयोजक तथा रानीपुर में श्री राजवीर चौहान अध्यक्ष तथा अमित नौटियाल संयोजक।
विजय सारस्वत ने सभी सब कमेटियों के अध्यक्ष एवं संयोजकगणों से अनुरोध किया कि तीन दिवस के अन्दर अपने-अपने प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण कर उपरोक्त सभी बिन्दुओं पर अपनी विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर मंगलवार दिनांक 1 अगस्त को हरिद्वार में होने वाली प्रदेश स्तरीय कमेटी की बैठक में देंगे। जिसमें सभी बिन्दुओं पर विचार-विमर्श कर अंतिम रिपोर्ट तैयार की जायेगी। उन्होंने यह भी बताया कि समिति के अध्यक्ष श्री नवप्रभात द्वारा सुझाव दिया गया कि यदि आवश्यक हुआ तो प्रदेश स्तरीय कमेटी सम्बन्धित क्षेत्रों का दौरा भी करेगी।
प्रदेश महामंत्री संगठन विजय सारस्वत ने यह भी जानकारी दी कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री करन माहरा द्वारा पूर्व में गठित 11 सदस्यीय समिति का विस्तार करते हुए सर्वश्री राजवीर चौहान, जिलाध्यक्ष रूड़की राजेन्द्र चैधरी, डाॅ0 उमादत्त शर्मा, अध्यक्ष लक्सर अरूण चौधरी व मुरली मनोहर को सदस्य के रूप में शामिल किया गया है।
बैठक में हरिद्वार महानगर अध्यक्ष श्री सतपाल ब्रहमचारी, प्रदेश कांग्रेस सदस्य मुरली मनोहर, पूर्व सेवादल प्रदेश अध्यक्ष श्री राजेश रस्तोगी, प्रदेश महामंत्री नीरज त्यागी, जिलाध्यक्ष हरिद्वार ग्रामीण राजीव चौधरी, कार्यकारी अध्यक्ष अमन गर्ग, नगर अध्यक्ष मंगलौर प्रद्युमन अग्रवाल, अरविन्द शर्मा, महन्त विनय सारस्वत, नगर अध्यक्ष लक्सर अरूण चौधरी, जगदेव सिंह शेखो, नावेज, इमरान खान आदि उपस्थित थे।

Share
error: Content is protected !!