
मनोज सैनी
भगवानपुर। थाना भगवानपुर क्षेत्र के अन्तर्गत भगवानपुर पुलिस द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशो के अनुपालन में कावंड मेला प्रतिबन्धित तथा कोविड-19 के गाईडलाईन की उल्लंघन करने के परिपेक्ष में आज थाना भगवानपुर क्षेत्र में सभी बोर्डर चैकिंयो चौकी मण्डावर, चौकी कालीनदी व चौकी तेज्जूपुर में लगातार चैकिगं अभियान जारी है। जिसके परिणाम स्वरुप उल्लंघन होने पर थाना भगवानपुर पुलिस द्वारा कस्बा भगवानपुर मस्जिद के सामने 02 मोटर साईकिल चालकों को रोका गया जो बोर्डर से कट मारकर वाहन सं0 UP11BX-584 व वाहन सं0 UP11AX-3299 से वर्तमान में कावंड मेला स्थगित सम्बन्धी/कोविड-19 आदेश की अवहेलना कर कांवड लेने हेतु हरकी पैडी हरिद्वार जा रहे थे। वाहन में बैठे व्यक्तियो दीपक पुत्र पितम्बर नि0 उजाना करनाल हरियाणा, सत्यम पुत्र अखिलेश्वर नि0 तिरफरा एनाबाग थाना ननौता जिला सहारनपुर उ0प्र0 के विरुद्ध मुकदमा अन्तर्गत धारा 188 भादवि व 51(ख) आपदा प्रबन्धन अधी0 पंजीकृत कर वाहनो को धारा एम0वी0 एक्ट में सीज किया गया। इसी क्रम में दौराने बोर्डर चैकिंग 02 बडे वाहन HR06AM-7600 I20 व वाहन सं0 HR62A7607 महिन्द्रा पिकप को दौराने चैकिंग अन्तर्गत धारा एम0वी0एक्ट में सीज किया गया व तथा बोर्डर से 18 बडे वाहन, 239 छोटे वाहन, 177 दोपहिया वाहन कुल 1566 व्यक्तियों को वापस लोटाया गया।
More Stories
पुलिस टीम ने आज सुबह 40 कर्मचारियों/मजदूरों और 12 वाहन चालकों का किया रेस्क्यू।
तहसील दिवस: 40 समस्याओं में से 17 का मौके पर ही निस्तारण।
नदियों/तालाबों का जलस्तर बढ़ा, प्रशासन सतर्क