Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

कार्तिक पूर्णिमा स्नान को लेकर पुलिस प्रशासन ने कसी कमर, सम्पूर्ण मेला क्षेत्र 9 जॉन व 32 सेक्टरों में किया विभाजित

मनोज सैनी
हरिद्वार। कार्तिक पूर्णिमा मेला स्नान को लेकर हरिद्वार पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है। एसएसपी/ डीआईजी, हरिद्वार ने संपूर्ण मेला क्षेत्र को 09 जोन व 32 सेक्टरों में विभाजित किया है। प्रेस को जारी विज्ञप्ति में एसएसपी ने बताया कि प्रत्येक जोन में अपर पुलिस अधीक्षक / पुलिस उपाधीक्षक एंव सैक्टर में थानाध्यक्ष / व0उ0नि0 / उ0नि0 स्तर के अधिकारियों को नियुक्त किया गया है। जोनल पुलिस अधिकारियों के साथ निरीक्षक / थानाध्यक्ष / व0उ0नि0 स्तर के सहायक जोनल अधिकारी नियुक्त किये गये है। स्नान पर्व के दौरान कथित ज्ञान गोदडी प्रकरण के दृष्टिगत प्रस्तावित स्थल (भारत स्काउट एवं गाइड कार्यालय) पर पृथक जोन बनाया गया है। जिसके प्रभारी अधिकारी / जोनल अधिकारी पुलिस उपाधीक्षक स्तर के अधिकारी एवं सैक्टर अधिकारी निरी0 / थानाध्यक्ष स्तर के अधिकारी को नियुक्त किया गया है। कथित ज्ञान गोदडी प्रकरण के दृष्टिगत जनपद में सिक्ख समुदाय के लोगों को जनपद हरिद्वार तथा हरकी पैडी पहुंचने से रोकने हेतु जनपद सीमाओं पर स्थित बैरियर / चैक पोस्ट एवं सम्भावित स्थलों पर सघन चैकिंग हेतु लगातार पुलिस बल नियुक्त किया गया है। ज्ञान गोदडी प्रकरण के दृष्टिगत सिक्ख समुदाय के लोगों से समन्वय स्थापित करने तथा उनके मध्य रहकर उनके कियाकलापों पर दृष्टि रखने हेतु सिक्ख पुलिस कर्मियों को सादे वस्त्रों में तैनात किया गया है।


स्नान पर्व के दौरान आतंकवादी घटनाओं की रोकथाम हेतु निरन्तर चैकिंग के निर्देश दिये गये हैं जिस हेतु बम निरोधक दस्ते की 02 टीम मय श्वान दल नियुक्त की गई है। स्नान पर्व के दौरान भीड नियंत्रण हेतु घुड़सवार पुलिस की व्यवस्था की गई है। स्नान पर्व के दौरान महत्वपूर्ण सूचनायें संकलित किये जाने हेतु अभिसूचना ईकाई के 12 अधिo / कर्म०गण नियुक्त किये गये हैं। स्नान पर्व के दौरान यात्रियों के डूबने की घटनाओं पर रोकथाम हेतु महत्वपूर्ण स्नान घाटों पर 14 जल पुलिस के जवानों / गोताखोरों एवं 01 प्लाटून फ्लड कम्पनी को मय बोट नियुक्त किया गया है। मेला क्षेत्र में चोर, उठाईगिरी एवं जहरखुरानी गिरोह विरूद्ध कार्यवाही हेतु प्रभारी निरीक्षक को० नगर / प्रभारी चौकी हरकी पैडी के नेतृत्व में विशेष टीम को नियुक्त किया गया है। स्नान पर्व के दौरान सुचारू यातायात व्यवस्था हेतु विशेष यातायात योजना तैयार की गई है, जो समय पड़ने पर तत्काल लागू की जायेगी।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!