Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

कार में कर रहे थे सैक्स, पुलिस ने 4 लड़कियों सहित 2 लड़कों को दबोचा, रात भर का लेती हैं 12 से 15 हजार रुपये

हल्द्वानी ब्यूरो
हल्द्वानी। हल्द्वानी पुलिस ने फोन कॉल के जरिये सैक्स रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए 4 लड़कियों और 2 लड़कों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने टीपी नगर चैकी क्षेत्र से सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए 4 लड़कियों और 2 लड़कों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं पुलिस ने एक इनोवा कार को भी सीज किया है। बताया जा रहा है कि देह व्यापार में लिप्त सभी लड़कियां पश्चिमी बंगाल की हैं। जबकि पकड़े गए दो युवकों में से एक पीलीभीत और एक रुद्रपुर का रहने वाला है।
दिल्ली में सैक्स वर्कर का काम करने वालों ने अब उत्तराखण्ड को भी अपना अड्डा बना लिया है। जिसमें एक फोन कॉल पर मनचाही लड़कियां रातभर की अय्याशी के लिये मिल जाती हैं। सैक्स रैकेट के इस हाईटेक कारोबार में दलाली करने के लिये अब स्थानीय लोग भी शामिल होने लगे हैं। हल्द्वानी पुलिस ने एक ऐसे ही सैक्स रैकेट का भण्डा फोड़ किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार हल्द्वानी कोतवाली प्रभारी को मोबाईल फोन पर सूचना प्राप्त हुयी कि लजीज बार से करीब 50 मीटर सतवाल पेट्रोल पम्प की ओर सडक किनारे बनी दुकानो की आड में एक इनोवा गाडी नम्बर यूके06एएस-9937 में चार लड़किया व दो लडके अनैतिक कार्य कर रहे है। प्रभारी एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट के प्रभारी उ0नि0 लता बिष्ट के नेतृत्व में पुलिस बल का गठन कर त्वरित कार्यवाही करते हुए सतवाल पेट्रोल पम्प की ओर सडक किनारे बनी दुकानो की आड में वाहन नम्बर यूके06एएस-9937 में सार्वजनिक स्थान पर दो लडको व 4 लडकियो को अनैतिक दैह व्यापार व अनैतिक कार्य करते हुए मय 11 अदद मोबाईल व अन्य अश्लील सामान के गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान इन्होंने बताया कि वह एक टीम के रुप में होटलो में एवं जरुरतमंद लोगो को 12 से 15 हजार रुपये प्रति नाईट में लडकिया पहुंचाते है। हर तीसरे चौथे दिन हम एक राउण्ड हल्द्वानी आते है तथा शाम को 9 से 10 बजे के बीच ऐसे ही एकान्त में गाडी खडी कर लोगो के फोन का इंतजार करते है। लोगो के फोन आते ही हम तुरन्त 10 से 15 मिनट में ग्राहक तक लडकिया पहुचा देते है। आज देर रात तक हम ग्राहको का इंतजार करते रहे किन्तु किसी ग्राहक का फोन न आने के कारण हमने यही एकान्त में सडक पर गाडी लगा दी थी। उक्त पुरुष एवं महिलाओ द्वारा सार्वजनिक स्थान पर पैसे ले देकर अनैतिक कार्य करने पर अभियुक्तों धारा 294/34 भादवि व 5/7 अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम 1956 में गिरफ्तार कर न्यायालय भेजने की तैयारी की जा रही है।
पूछताछ में पकड़े गये-सुकुमार सरकार पुत्र स्व0 मानिन्दर सरकार उम्र 32 वर्ष , हाल निवासी निवासी किरायेदार गुरुद्वारे के पास रुद्रपुर आवास विकास थाना रुद्रपुर उ0नि0नगर मूल पता ग्राम माधोपुर पो0 अमरिया थाना अमरिया जिला पीलीभीत उ0 प्र0, हरिदास विश्वास ऊर्फ देव पुत्र सनातन विश्वास उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम महतोष मोड़ पिपलिया थाना गदरपुर जिला ऊधमसिंहनगर अभियुक्ता निवासी ग्राम बारासर पो0 कलियागंज थाना व जिला कलियागंज पश्चिम बंगाल ,अभियुक्ता निवासी ग्राम फुलसुंगा थाना ट्रांजिट कैम्प जिला ऊधम सिंह नगर स्थायी पता ग्राम शीषगढ़ थाना शीषगढ़ जिला पीलीभीत उ0प्र0अ, भियुक्ता निवासी तुकलगाबाग एम्हेन्सन कालकाजी दक्षिण दिल्ली, मूल पता ग्राम व पो0 थाना बारासात जिला 24 परगना कलकत्ता, अभियुक्ता निवासी मोनोरिका थाना बसंत कुज नई दिल्ली मूल पता ग्राम बोसिरहाट थाना व जिला स्यालदा कलकत्ता पंश्चिम बंगाल कई दिनों से यहां पर अनैतिक कार्य में लिप्त थे ।

Share
error: Content is protected !!