Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

किराए के मकान में पति पत्नी द्वारा चलाए जा रहे सेक्स रैकेट का खुलासा: ग्राहकों को 10 से 15 हजार रूपये में उपलब्ध कराते थे लड़कियां

ब्यूरो
देहरादून। प्रदेश के राजधानी देहरादून में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने मकान किराये पर लेकर बाहर से लड़कियां बुलाकर देह व्यापार का धंधा चलाने वाले पति-पत्नि सहित 3 को गिरफ्तार एवं 2 पीड़ित महिलाओं को रेस्क्यू किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट देहरादून को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की आई0एस0बी0टी0 क्षेत्र के अंतर्गत सेवलकला के घनी आबादी वाले यमनोत्री एन्क्लेव में सविता उर्फ अंजली नाम की महिला अपने पति के साथ कमरा किराए पर ले कर उसमें काफी दिनों से अवैध देह व्यापार का धंधा चला रहे है। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट देहरादून ने अपने स्तर से इन पति पत्नी की सत्यता गोपनीय स्तर से जांची तो खबर सही पाई। खबर सही पाए जाने परएंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने थाना पटेल नगर पुलिस को साथ लेकर जब मकान पर दबिश दी तो मकान के अंदर तीन महिलाएं और दो व्यक्ति आपत्तिजनक स्थिति में अनैतिक देह व्यापार का धंधा चलाते हुए मिले तथा इनके कमरों से कई आपत्तिजनक सामग्री भी मिली। पूछताछ में अन्य दो महिलाएं अपनी गरीबी और मजबूरी के कारण ओर इन दोनों पति पत्नी द्वारा पैसों का लालच दिए जाने के कारण यह अवैध कार्य कर रहें थे, इस कारण इन दोनों पीड़ित महिलाओं को रेस्क्यू किया गया तथा अनैतिक देह व्यापार के जुर्म में दोनों पति पत्नी सहित ग्राहक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में पता चला कि यह दोनों पति- पत्नी पिछले काफी समय से अवैध देह व्यापार का धंधा चलाते आ रहे है। यह लोग पॉश एवं भीड़ भाड़ वाले इलाके में ऐसा मकान किराये पर लेते थे इसके बाद यह लोग फोन और व्हाट्सएप के माध्यम से अनेको ग्राहकों से सम्पर्क करते थे और डिमांड अनुसार बाहर से लडकिया बुला कर अवैध देह व्यापार का धंधा चलाते थे। यह लोग ग्राहक की डिमांड अनुसार उनको अपना कमरा अवैध कार्य के लिये उपलब्ध कराते थे यदि कोई ग्राहक बाहर सेवा मांगता था तो सविता का पति गाड़ी से लड़कियों की सप्लाई करता था। यह लोग 1500 से लेकर 10 से 15 हजार तक ग्राहको से रुपए लेते थे। यह लोग एक जगह में छः से सात महीने से ज्यादा किराये पर नही रहते ताकि आसपास के लोगो को इनमे ज्यादा शक ना हो।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!