Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

किसानों की देशभक्ति पर प्रश्नचिन्ह नहीं लगाया जा सकता: सैनी

मनोज सैनी
हरिद्वार। भारतीय किसान यूनियन अंबावता उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष किसान नेता विकास सिंह सैनी ने कहा कि खेत में किसान सीमा पर जवान पूरी तरह से देश भक्त है। इनकी देशभक्ति पर प्रश्नचिन्ह नहीं लगाया जा सकता। सैनी ने लाल किले पर हुई घटना की निंदा करते हुए कहा की लाल किले के अंदर सरकार व पुलिस की साजिश से ही उपद्रवी लोग अंदर गए। साजिश के तहत किसानों पर आंसू गैस के गोले और लाठियां चलाई गई। किसानों को उकसाया गया। उसके बाद भी किसान पूरी तरह से नियम और कानून से चलता रहा। लाखों की संख्या में किसान व ट्रैक्टर होने के बाद भी कोई घटना ना होना, शांतिप्रिय तरीके से चलना कहीं कोई दुकानों में तोड़फोड़, लूट न होना दुकानों मकानों पर आम आदमी को कोई नुकसान नहीं होना, इस का सबूत है किसान वर्दी और तिरंगे के सम्मान में अपनी जान तक दे सकता है। बाजपुर, उत्तराखंड देव भूमि से शहीद हुए किसान नवनीत जी के परिवार के लिए 5 करोड़ रुपए सरकार अविलंब दे और पुलिस के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करें। भारतीय किसान यूनियन (अ) उत्तराखंड सरकार से मांग करती है जो लोग वहां पर उपद्रवी थे यह साबित हो चुका है उनके तार कहां जुड़े हुए थे। माननीय प्रधानमंत्री जी के साथ उनकी फोटो तक देखने में आई है। वह किसान नहीं थे जिन लोगों ने वहां पर उपद्रव किया। सरकार और पुलिस की सोची-समझी एक साजिश थी। उपद्रवी लोग जो भी थे किसानों के बीच में उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। वह किसान नहीं थे। आंदोलन को कमजोर करने की साजिश थी। यह आंदोलन कमजोर होने वाला नहीं है। जब तक तीनो काले कानून रद्द नहीं होते और एमएसपी कानून नहीं बनता तब तक किसान आंदोलित रहेगा पीछे नहीं हटेगा।

Share
error: Content is protected !!