Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

किसान आंदोलन को समर्थन देने समर्थकों सहित किसानों के बीच पहुंचे हरीश रावत, आंदोलन में शहीद हुए 35 किसानों को भी किया याद, कहा किसानों के संघर्ष पर गर्व

मनोज सैनी
हरिद्वार। मोदी सरकार के किसान विरोधी बिल को रद्द कराने की मांग को लेकर लगभग एक महीने से दिल्ली में आंदोलन पर डटे देश के अन्नदाता को आज हरिद्वार के वरिष्ठ कांग्रेसी व पूर्व पालिकाध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी व पूर्व प्रदेश प्रवक्ता मनीष कर्णवाल अपने साथियों सहित समर्थन देने पहुंचे।

इसके बाद प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री हरीश रावत भी आन्दोलित किसानों को समर्थन देने उनके बीच पहुंच गए। किसान आंदोलन को समर्थन देने के बाद अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर लिखते हुए हरीश रावत ने लिखा है कि किसान का बेटा #हरीश_रावत, अपनी सहयोगी ममता राकेश जी, फुरकान अहमद जी जो सम्मानित विधायक हैं हरिद्वार से, झबरेड़ा से श्री राजपाल व आदित्य राणा, पूर्व मंत्री श्री मनोहर लाल जी, श्री सतपाल ब्रह्मचारी जी, मनीष कर्णवाल जी और किसानों के हितैषी नेतागणों के साथ जिनमें हमारे सहयोगी श्री जगतार सिंह बाजवा जी भी सम्मिलित हैं, हम इस आंदोलन में दिवंगत हुये 35 #किसानों को अपने श्रद्धासुमन अर्पित करते हैं और इस किसान धरना स्थल से किसान एकता जिंदाबाद का स्वर बुलंद करते हैं। मैं किसान का बेटा हूं, स्वयं किसान हूं और मुझे किसानों के संघर्ष पर गर्व है। मैं इतना ही कहना चाहता हूं सत्ता के लोगों से कि, भगवान व अन्नदाता किसान से कोई नहीं जीता है और आज भी जीत किसान की होगी।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!