Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

किसान नेताओं का एलान, यदि सरकार ने किसानों की मांगें नहीं मानी तो 26 जनवरी को दिल्ली में निकलेंगे ट्रैक्टर परेड

मनोज सैनी

नई दिल्ली। 4 जनवरी को सरकार के साथ होने वाली अगले दौर की वार्ता से पहले किसान आज किसान नेताओं ने अपने रुख को और सख्त करते हुए कहा है कि यदि सरकार ने उनकी मांगे नहीं मानी तो 26 जनवरी को जब देश गणतंत्र दिवस मना रहा होगा तब दिल्ली की ओर ट्रैक्टर परेड निकाली जाएगी। बताते चले कि 26 जनवरी को ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन राष्ट्रीय राजधानी में होंगे और गणतंत्र दिवस पर राजपथ पर होने वाली परेड में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। पत्रकारों से वार्ता करते हुए आज किसान नेता दर्शन पाल सिंह ने कहा कि यदि आगामी 4 जनवरी को किसान नेताओं और सरकार के बीच होने वाली वार्ता में किसानों की मांगे नहीं मानी गयी तो 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के दिन दिल्ली की और ट्रेक्टर परेड निकाली जाएगी। उनकी प्रस्तावित परेड “किसान परेड” के नाम से होगी और यह गणतंत्र दिवस परेड के बाद शुरू होगी।बताते चलें कि किसान संगठनों ने कहा था कि अगर गतिरोध दूर करने के लिए 4 जनवरी को होने वाली बैठक असफल होती है तो और कड़े कदम उठाए जाएंगे। बताते चलें कि बीते बुधवार को छठे दौर की औपचारिक वार्ता के बाद सरकार और किसान संगठन के बीच प्रस्तावित बिजली विधेयक और पराली जलाने पर जुर्माने के मुद्दे पर कथित तौर पर सहमति बनी थी लेकिन विवादित कृषि कानूनों को वापस लेने और न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी को लेकर अभी भी गतिरोध बना हुआ है।

Share
error: Content is protected !!