Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

कुंभ पर कोरोना का साया: कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए एसओपी का होगा सख्ती से पालन: मेला आईजी

मनोज सैनी

हरिद्वार। कुंभ 2021 हरिद्वार पर कोरोना का काला साया पड़ गया है। कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिये कोरोना एक नई मुसीबत बनकर सामने आ गया है। 1 अप्रैल से अब बिना जांच के कोई भी श्रद्धालु हरिद्वार में प्रवेश नहीं कर सकेगा। उत्तराखण्ड के साथ साथ कुम्भनगरी हरिद्वार में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कुम्भ 2021 में सरकार द्वारा जारी एसओपी का सख्ती से पालन किया जायेगा। यह बात आज मेला आईजी श्री संजय गुंज्याल ने पत्रकारों के साथ वार्ता करते हुए कही।

उन्होंने कहा कि सम्भवतः 1 अप्रैल से कुम्भ का नोटिफिकेशन हो जायेगा उसी दिन से एसओपी का सख्ती से पालन किया जायेगा और जनपद की सभी सीमाओं पर श्रद्धालुओं के कोरोना जांच से सम्बंधित कागजात जांचे जायेंगे। साथ ही आईजी ने कहा कि रोज आने वाले व्यक्तियों के कागज चेक नहीं किये जायेंगे।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!