सुनील मिश्रा
हरिद्वार। श्री शंभू अटल अखाड़े की कुंभ पेशवाई आज कनखल क्षेत्र में हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ निकाली गई। पेशवाई सुबह 11:00 बजे पूजा-पाठ मंत्रोच्चार के साथ शीतला माता मंदिर से प्रारंभ होकर श्री यंत्र मंदिर के बाहर से होते हुए जगजीत पुर रोड देश रक्षक औषधालय से होते हुए झंडा चौक बाजार कनखल से सीधे पहाड़ी बाजार से होते हुए अपने अंतिम पड़ाव शंभू अटल अखाड़े की छावनी पर जाकर संपन्न हुई। पेशवाई शोभायात्रा में श्री शंभू अटल अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर विश्वात्मानंद सरस्वती सबसे आगे बैंड बाजों के साथ अपने रथ पर सवार थे।
वहीं उनके ठीक पीछे अखाड़े के कई महामंडलेश्वर क्रमा अनुसार पेशवाई यात्रा में शामिल हुए। शोभायात्रा में आकर्षक झांकियों, ढोल नगाड़ों एवं बैंड बाजों के अलावा बाहर से आए लोक कलाकारों ने पेशवाई यात्रा में शानदार लोक नृत्य प्रस्तुत करते हुए अपने भव्य प्रस्तुति दी। इस दौरान निकाली गई कुंभ पेशवाई में बड़ी संख्या में साधु-संतों महात्माओं एवं नागा सन्यासी शामिल रहे। इस मौके पर निकली कुंभ पेशवाई का शहर के लोगों व्यापारियों राजनीतिक दलों के लोगों ने जगह-जगह पेशवाई का अभिवादन करते हुए संतों का माल्यार्पण कर स्वागत एवं सम्मान किया। पेशवाई यात्रा में मुख्य प्रस्तुति शिव के गणों की रही जिन्होंने भूत प्रेत का स्वांग रचकर डीजे की धुन पर डांस करते हुए लोगों की जमकर तालियां बटोरी। वहीं इससे पूर्व मेला प्रशासन के अधिकारियों ने पेशवाई यात्रा में शामिल अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर रमता पंचो का माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस मौके पर श्री शंभू अटल अखाड़े के श्री महंत बलराम भारती श्री महंत सत्यम गिरी सहित कई श्री महंत पेशवाई यात्रा में शामिल हुए।
More Stories
इस वार्ड में दोबारा निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेसियों ने मुख्य चुनाव आयुक्त को सौंपा ज्ञापन। मतदाताओं के नाम गायब होने व दोषियों के खिलाफ की कानूनी कार्यवाही की मांग।
निकाय चुनाव के बाद चाइनीज मांझे में उलझी भाजपा और कांग्रेस की राजनीति। नगर विधायक के खिलाफ कांग्रेसियों का प्रदर्शन, नगर विधायक ने कहा हार से बौखलाई कांग्रेस कर रही झूठा प्रचार।
हरिद्वार में 8-10 मार्च को होगी एनयूजे (आई) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, आदेश त्यागी को दी मुख्य संयोजक की जिम्मेदारी।