
मनोज सैनी
लक्सर। उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं जिला पंचायत सदस्य संजय सैनी एवं पूर्व चेयरमैन मंडी समिति लक्सर चौधरी सत्यवीर सिंह ने आज मो. शिवपुरी स्थित कांग्रेस कार्यालय पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि किसानों को हुए भारी नुकसान के बावजूद सरकार ने केवल 1100 रुपये प्रति बीघा वह भी कुछ ही किसानों को दिया जाना किसानों का अपमान है। इसके विरोध में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत दिनांक 7 दिसंबर 2023 को गांधी पार्क देहरादून में प्रातः 11:00 बजे से 1 घंटे का मौन व्रत रखेंगे एवं उसके बाद गांधी जी के भजन रघुपति राघव राजा राम के साथ उपवास की समाप्ति होगी। उन्होंने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि दैवीय आपदा में धान गन्ना एवं चरी आदि को हुए भारी नुकसान के बाद मात्र ₹1100 प्रति बीघा का मुआवजा पर्याप्त नहीं है एवं बहुत बड़े पैमाने पर आपदा पीड़ित किसान मुआवजे से छूट गए हैं जिससे किसान अपने को अपमानित महसूस कर रहा है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चीनी के दामों को देखते हुए गन्ने का खरीद मूल्य सवा 400 रुपया प्रति कुंतल होना चाहिए। इकबालपुर चीनी मिल के किसानों का आज भी चीनी मिल पर 100 करोड़ के लगभग बकाया है जिसका भुगतान बार-बार आवाज उठाने के बावजूद सरकार ने नहीं प्रारंभ किया है। उधर सहकारी स्टोरों पर डीएपी किसानों को नहीं मिल पा रहा है और भी बहुत सारी कठिनाईयो को उठानी पड़ रही है जिसके चलते हरीश रावत जी ने किसान सम्मान यात्राएं निकाली थी एवं लक्सर भगवानपुर डोईवाला छिद्वरवाला में भी इसी तरीके की किसान सम्मान यात्राएं निकाली जानी थी लेकिन दुर्घटनाग्रस्त होने से स्वास्थ्य खराब होने के बावजूद भी पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत जी किसानो की समस्याओं के समाधान हेतु सरकार का दरवाजा खटखटा रहे हैं एवं 7 दिसंबर को 11:00 बजे किसानों की समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर होने वाले मौन व्रत उपवास कार्यक्रम में हरिद्वार जनपद से भारी संख्या में किसान गांधी पार्क देहरादून पहुंचकर मौन व्रत एवं उपवास कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। पत्रकार वार्ता में मगनपाल सैनी, इकलाख हसन अंसारी, मंडल अध्यक्ष सुनील कुमार, अरुण कुमार एवं चौधरी अजीत सिंह उपस्थित रहे।
More Stories
सैनी आश्रम, ज्वालापुर प्रकरण में नया अपडेट। कूट रचित दस्तावेज और षडयंत्र के तहत समाज के चंद जयचन्दों ने रजिस्टर्ड करवायी “प्रबंध समिति, सैनी आश्रम, ज्वालापुर” नाम की नई संस्था।
केंद्रीय चुनाव प्रभारी ने की भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट सहित 8 राष्ट्रीय परिषद सदस्यों की घोषणा।
डीएम ने रोका 5 लापरवाह अधिकारियों का वेतन। कहा जन समस्याओं के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही व लेटलतीफी बर्दाश्त नहीं।