मनोज सैनी
हरिद्वार। भेल अस्पताल के अंदर देर रात एक कुत्ते को निवाला बनाने के चक्कर में एक गुलदार घुस गया जिससे अस्पताल के कर्मियों में भय का माहौल बना हुआ है।
भेल अस्पताल के एक संविदा कर्मी द्वारा व्हाट्सएप पर वीडियो भेजकर बताया गया कि रात 8-9 बजे के करीब भेल अस्पताल की इमरजेंसी के बाहर जहां डॉक्टरों की गाड़ियां खड़ी रहती हैं, इस जगह एक गुलदार वहां घूम रहे कुत्ते को अपना निवाला बनाने के चक्कर में घुस गया। गुलदार ने कुत्ते पर हमला भी बोल दिया मगर कुत्ता अपनी जान बचाकर भाग गया। इस पूरे घटनाक्रम को एक भेल अस्पताल कर्मी ने अपने मोबाइल में शूट कर लिया। भेल अस्पताल में इस प्रकार घटी घटना से अस्पताल कर्मी और वहां भर्ती मरीजों में भय व्याप्त हो गया।
More Stories
कारिडोर हटाओ हरिद्वार बचाओ: 1 दिसम्बर को विशाल मशाल जुलूस निकलेगी कांग्रेस। जनांदोलन कर भाजपा सरकार को बेनकाब करेगी कांग्रेस: मुरली
जनकल्याण समारोह में निशुल्क चिकित्सा शिविर से 3700 से अधिक लोगों ने उठाया स्वास्थ्य लाभ।
आल इंडिया ब्राह्मण फैडरेशन के 40वें स्थापना पर बैठक का आयोजन। विकसित समाज के लिए महिलाओं का भूमिका महत्वपूर्ण: शर्मा