Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

कुम्भनगरी में आस्था व स्वच्छता अभियान की उड़ रही हैं धज्जियां

विशेष संवाददाता
हरिद्वार। हरिद्वार के खड़खड़ी स्थित रेलवे फाटक हिल बाईपास रोड पर आस्था और स्वच्छ्ता अभियान की धज्जियां उड़ रही है। लोग मंदिर के पास ही कूड़ा फेंक रहे है। आलम यह है कि कूड़े का ढेर बीच सड़क तक फैला हुआ है। यहाँ आते जाते लोगों को कूड़े के ढेर से होते हुए निकलना पड़ रहा है। बता दे कि जहाँ लोग कूड़ा डाल रहे है वहाँ पास में ही मंदिर स्थित है। बावजूद इसके आते जाते लोग अपने घरों का कूड़ा वही डाल रहे है। वर्तमान समय मे धर्मनगरी हरिद्वार में महाकुम्भ का आयोजन चल रहा है। तो वहीं सरकार बार बार कोरोना से बचाव के लिए भी लोगों से सतर्कता बरतने के लिए अपील कर रही है तो दूसरी तरफ सड़क के बीचों बीच कूड़े का यह ढेर बीमारी का घर बन चुका है लेकिन इस तरफ ना ही किसी अधिकारी का ध्यान है और ना ही किसी नेता का। गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों पहले यहाँ हरिद्वार की मेयर अनिता शर्मा निरीक्षण करने पहुँची थी। सड़क व मंदिर के पास गंदगी के ढेर का आलम देख उन्होंने यहाँ से कूड़े दान हटवाने का आश्वाशन भी स्थानीय लोगों को दिया था लेकिन दिन बीते रात ढली लेकिन स्थिति वैसी की वैसी ही है।

Share
error: Content is protected !!