
क्राइम ब्यूरो
हरिद्वार। नगर कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शिव मूर्ति के पास एक होटल में छापा मारकर देहव्यापार का भंडाफोड़ करते हुए अलग -अलग कमरों से रंगरेलियां मनाते दो युवतियों सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से पुलिस ने हजारों की नकदी व 3 मोबाइल सहित आपत्तिजनक वस्तुएँ बरामद की है। पुलिस ने होटल में जिस्मफरोशी का धंधा संचालित कराने वाले प्रबंधक को भी गिरफ्तार किया है। नगर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि बीती देर शाम मुखबिर से सूचना मिली कि शिव मूर्ति चौक के समीप होटल वेलकम में जिस्मफरोशी का धंधा किया जा रहा है। सूचना पर उनके द्वारा पुलिस टीम के साथ होटल में छापा मारा गया।
पुलिस को देखते ही होटल प्रबंधक भागने का प्रयास करने लगा। जिसे मौके पर ही दबोच लिया गया। पूछताछ के दौरान होटल प्रबंधन ने अपना नाम संदीप बलूनी पुत्र स्वर्गीय राकेश चंद्र बलूनी निवासी राजपुर रोड सिविल लाइन हजारी कोर्ट नई दिल्ली बताते हुए खुलासा किया कि होटल के मलिक सुरेश नेगी में मुन्ना लाल है, जोकि होटल में जिस्मफरोशी का धंधा संचालित करा रहे हैं। पुलिस ने होटल प्रबंधक की निशानदेही पर कमरा नंबर 204 व 205 पर छापा मारकर दो युवतियों सहित चार लोगों को रंगरेलियां मनाते हुए दबोच लिया। जिनके पास से पुलिस ने 55000 की नगदी वह तीन मोबाइल फोन और आपत्तिजनक वस्तु बरामद की है। पूछताछ के दौरान युवतियों ने अपना नाम साक्षी निवासी शिवालिक नगर हाल टिहरी विस्थापित कॉलोनी रानीपुर हरिद्वार, रिया निवासी पीलीभीत हाल प्रेमदीप होटल घोड़ा अस्पताल के पास मायापुर हरिद्वार, उपेंद्र कुमार पुत्र स्वर्गीय रामवीर सिंह निवासी ग्राम चालू हलदौर बिजनौर और सौरभ चौधरी पुत्र नेपाल सिंह निवासी उपरोक्त बताया है। पूछताछ के दौरान युवतियों ने खुलासा किया है कि होटल मालिक सुरेश नेगी व मुन्नालाल उनसे अपने होटल में जिस्मफरोशी का धंधा कराते हैं और उन्हें बुलाकर ग्राहकों को परोसते हैं, उनसे मिलने वाले पैसों में से आधा हिस्सा उनको देते हैं। पुलिस ने प्रबंधक सहित पांचों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
More Stories
नगर आयुक्त ने दिए दीपावली से पूर्व सफाई व्यवस्था चाक-चौबंद करने के निर्देश। बाजारों में रात्रि में चलेंगे कचरा कलेक्शन वाहन।
बैरागी कैंप पार्किंग ठेका विवाद: अवैध पार्किंग से होने वाली अवैध कमाई को लेकर भाजपा के दो पूर्व मंत्रियों की नूरा कुश्ती का खेल।
ललित नारायण मिश्र ने किया सीडीओ का पदभार ग्रहण। कहा सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का आमजन तक पहुंचना एवम् सफल क्रियान्वयन रहेगी प्राथमिकता।