
क्राइम ब्यूरो
हरिद्वार। पंजाब से आयी चार महिलाएं हरिद्वार यात्रियों का सामान चोरी करने के लिए कुम्भनगरी हरिद्वार आ गईं लेकिन चोरी करने से पूर्व ही पुलिस के हत्थे चढ़ गई। चोरी करने आयी महिलाएं सिविल वर्दी में तैनात पुलिस को पहचान नहीं सकी, जिससे वे पुलिस की पकड़ में आ गई।
महाकुंभ मेला 2021 के आगामी विभिन्न स्नान पर्व पर यात्रियों के साथ घाटों पर चोरी उठाई गिरी आदि घटनाएं होने से रोकने के लिए उच्च अधिकारी गणों के आदेशानुसार सिविल वर्दी में पुलिस की टीमें विभिन्न घाटों पर नियुक्त की गई है। 28 फरवरी को कांगड़ा घाट हर की पौड़ी के समीप 4 महिलाओं को यात्रियों से पर्स काटकर चोरी की योजना बनाते हुए गिरफ्तार किया गया। जिनके विरूद्ध सम्वन्धित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर न्यायालय में पेश किया गया।
चोरी करने की नीयत से पकड़ी गई महिलाओं की पहचान मनप्रीत पत्नी जसविंदर निवासी इंदिरा बस्ती अजनाला अमृतसर ग्रामीण, पंजाब, प्रीति पत्नी काका निवासी उपरोक्त, मीरा पत्नी गंगू निवासी उपरोक्त, जसविंदर पत्नी मेवा सिंह निवासी उपरोक्त। आरोपी महिलाओं को पकड़ने गयी टीम में अमरजीत प्रभारी निरीक्षक कोतवाली, उप निरीक्षक अरविंद रतूड़ी, कॉन्स्टेबल अशोक रावत, कॉन्स्टेबल विजयपाल, महिला कांस्टेबल सुमन (कुंभ मेला) प्रमुख हैं।
More Stories
हरिद्वार नगर निगम का बड़ा फैसला: दिवाली पर सफाईकर्मी-अधिकारी रहेंगे मुस्तैद, अवकाश रद्द, लापरवाही पर दो को कारण बताओ नोटिस।
शिवडेल स्कूल, हरिद्वार में दीपावली उत्सव की रंगारंग धूम, बच्चों ने दिखाई आर्ट एवं क्राफ्ट गतिविधि में अपनी प्रतिभा।
जनपद में शासकीय कार्यों में लापरवाही पर जिलाधिकारी ने किया एक तहसील कर्मचारी सस्पेंड।