सुनील मिश्रा
हरिद्वार। कुम्भ मेले के चलते एचडीएफसी बैंक द्वारा एटीएम मोबाइल वेन का शुभारंभ किया गया है। कुम्भ में स्नान करने वाले यात्री एटीएम मोबाइल वेन से पैसे निकालकर सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे। हरिद्वार एचडीएफसी बैंक शाखा की ओर से नई शुरुआत की गई है। नगर आयुक्त हरिद्वार श्री जय भारत सिंह ने मोबाइल वैन का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि कुम्भ मेले में यात्रियों की सुविधा के लिये के एचडीएफसी बैंक के एटीएम वेन की सुविधा की गई है। जो बेहद सराहनीय प्रयास है क्योंकि कुंभ में आने वाले लोगों को पैसे की किल्लत हो सकती है और ऐसे में जहां है वहीं पर पैसा उपलब्ध कराया जाना बेहद सराहनीय प्रयास होगा। एचडीएफसी बैंक के क्लस्टर हैड नितिन खंडपुरी ने बताया कि इस वेन को जरूरत के आधार पर कही भी लगाया जा सकता है। जरूरतमंद इस वेन में लगे एटीएम से पैसे निकालकर सुविधाओ का लाभ उठा सकते है। वेन के सुभारम्भ में नगर आयुक्त हरिद्वार श्री जय भारत , सहायक नगर आयुक्त श्री उत्तम सिंह नेगी, वरिष्ठ लेखा अधिकारी श्री चंद्रशेखर शर्मा व एचडीएफसी बैंक के क्लस्टर हेड श्री नितिन खंडपुरी, ब्रांच मैनेजर श्री परितोष धस्माना, गवर्नमेंट बिजनेस एरिया हेड श्री रोहित थपलियाल,अनिल बिष्ट, अब्दुल मलिक आदि उपस्थित रहे।
More Stories
इस वार्ड में दोबारा निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेसियों ने मुख्य चुनाव आयुक्त को सौंपा ज्ञापन। मतदाताओं के नाम गायब होने व दोषियों के खिलाफ की कानूनी कार्यवाही की मांग।
निकाय चुनाव के बाद चाइनीज मांझे में उलझी भाजपा और कांग्रेस की राजनीति। नगर विधायक के खिलाफ कांग्रेसियों का प्रदर्शन, नगर विधायक ने कहा हार से बौखलाई कांग्रेस कर रही झूठा प्रचार।
हरिद्वार में 8-10 मार्च को होगी एनयूजे (आई) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, आदेश त्यागी को दी मुख्य संयोजक की जिम्मेदारी।